
Nagaur Sahdev Murder Case: नागौर के सहदेव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. लिव-इन-पार्टनर सहदेव की हत्या के बाद करिश्मा चौधरी ने भी आज (26 जून) सुबह सहदेव के घर में ही सुसाइड कर लिया. परिजनों ने देखा तो करिश्मा का शव कमरे में फंदे से झूलता दिखा. इसके बाद लड़की को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. कॉलेज टीचर सहदेव और करिश्मा लिव-इन में रहते थे. 13 दिन पहले ही करिश्मा के परिजनों ने मिलकर अजमेर में सहदेव की हत्या कर दी थी, जिसके बाद करिश्मा ने यह कदम उठा लिया. करिश्मा का शव रोल पुलिस ने जायल उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
सुबह 5:15 बजे पुलिस को मिली सूचना
रोल थाना अधिकारी राधाकिशन ने जानकारी देते हुए बताया, "सुबह करीब 5:15 बजे रोल थाने में जानकारी मिली कि करिश्मा चौधरी ने आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर रोल थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
एग्जाम देने गए सहदेव की 12 जून को हुई हत्या
नागौर जिले के रातंगा गांव का निवासी सहदेव राम 12 जून को नर्सिंग सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा देने अजमेर आया था. अगले दिन 13 जून को एग्जाम के बाद वह अपने दोस्त हरेंद्र के साथ बस स्टैंड पहुंचा था. इस दौरान करिश्मा की बहन ललिता और सहदेव का साढ़ू उसे बातचीत के बहाने अलग ले गए. इसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों ने अजमेर सिविल लाइन थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. 14 जून को नागौर के जायल क्षेत्र के उसका शव मिला था.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: शादीशुदा लड़की से प्यार और शादी, एक्स-हसबैंड के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.