Naresh Meena News: राजस्थान उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी के साथ थप्पड़कांड के बाद टोंक के समरावता गांव में हुईं हिंसा और आगजनी मामले में जेल में बंद नरेश मीणा को सोमवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. हालांकि, 18 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने आज जमानत दे दी. समरावता गांव में हुए हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक कुल 61 लोगों को जमानत मिल चुकी है.
कोर्ट में जमानत पर हुई बहस
दरअसल, सोमवार को टोंक जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने 19 में से 18 आरोपियों की जमानत अर्जी पर बहस के बाद अपना फैसला दिया. अदालत ने 19 आरोपियों में से 18 को जमानत दे दी, जबकि मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इससे पहले 39 आरोपियों की हाईकोर्ट जयपुर से जमानत हो चुकी है. 4 नाबालिगों की कोर्ट से पहले ही जमानत हो गई थी.
इन आरोपियों को मिली जमानत
- रामसिंह पुत्र छीतर लाल (आयु45 साल)- निवासी चारनेट, थाना घाड़, जिला टोंक
- सलमान पुत्र उमरदीन (आयु 26 साल)- समरावता, थाना नगरफोर्ट, जिला टोंक
- जीतराम पुत्र जमनालाल (आयु 23 साल)- समरावता, थाना नगरफोर्ट, जिला टोंक
- सीताराम पुत्र भंवर लाल (उम्र 40 साल) -उगेन थाना नेनवा, जिला बूंदी
- अशोक पुत्र सम्पत लाल (उम्र 20 साल)- ज्योतिपुरा, थाना घाड, जला टोंक
- शंभु पुत्र रामस्वरूप (उम्र 39 साल)- चतरपुरा थाना उनियारा, जिला टोंक
- साबूलाल पुत्र कल्याण (उम्र 42 साल)- रघुनाथगंज पुलिस थाना करवर, जिला बूंदी
- भरतराज पुत्र हरपाल (उम्र 40 साल) - नाथडी, थाना नेनवा, जिला बूंदी
- कमलेश पुत्र अम्बालाल (उम्र 38 साल)- रायपुरा थाना नगरफोर्ट जिला टोंक
- फतेहसिह पुत्र विजयराम (उम्र 32 साल)- देवरी, थाना उनियारा जिला टोंक
- मनराज पुत्र गजानद (उम्र 22 साल)- बिसनपुरा, थाना नगरफोर्ट जिला टोंक
- देवराज पुत्र हरिनारायण (उम्र 25 साल)- उखलाना, थाना अलीगढ़, टोंक
- बिशनलाल पुत्र प्रहलाद (उम्र 44 साल)- मीणों की ओपडी, बहसास उनियारा, थाना उनियारा, टोंक
- अवतार जोरवाल पुत्र रामस्वरूप (उम्र 50 साल) -बाढ नया बास, थाना टोंक (राज) गडमोरा, गंगापुर सिटी
- रवि
- केशव
- सुनील
- अजय
हिंसा के बाद नरेश मीणा की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि समरावता में 13 नवम्बर 2024 को उपचुनाव के दौरान उस दिन विवाद की शुरूआत ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार से हुई थी. इसके बाद मतदान केन्द्र पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने नोंकझोक के बाद एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ जड़ दिया था. मतदान खत्म होने के बाद वहां हिंसा-आगजनी हो गई. एसडीएम के साथ थप्पड़कांड के मामले ने तूल पकड़ लिया और नरेश मीणा की जगह-जगह गिरफ्तारी की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन भी हुए.
अब तक 61 आरोपियों को मिल चुकी जमानत
उधर वोटिंग का बहिष्कार करने वाले ग्रामीण थप्पड़कांड के बाद मतदान स्थल से थोड़ी दूर करीब 4 घण्टे धरना के बाद मतदान के लिए हुए. हालांकि, बाद में ग्रामीण नरेश मीणा के साथ वापस वह धरने पर बैठ गए और रात्रि को मतदान सम्पन्न होने के बाद गांव में हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसमें कई चौपहिया और दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ करके आग लगा दी गई. इसके बाद और पुलिस ने समरावता गांव में हिंसा और आगजनी मामले में कार्रवाई करते हुए नरेश मीना समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. तभी से नरेश मीणा जेल में बंद हैं. फिलहाल इस मामले में अब तक 61 आरोपियों को अलग-अलग कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, महिपाल सिंह मकराना का बड़ा ऐलान