विज्ञापन

Rajasthan Politics: नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, महिपाल सिंह मकराना का बड़ा ऐलान

Naresh Meena: नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत में आए नेताओं ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. बेगुनाहों की रिहाई तुरंत करने और मुवावजे की घोषणा करने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

Rajasthan Politics: नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम, महिपाल सिंह मकराना का बड़ा ऐलान
नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम

Rajasthan Politics: टोंक की देवली-उनियारा सीट से उपचुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा और उनके कई समर्थकों की रिहाई के लिए रविवार को नागरफोर्ट में महापंचायत आयोजित की गई है. नरेश मीणा उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ हुए थप्पड़कांड में जेल में बंद हैं. टोंक के नागरफोर्ट में हुई महापंचायत में सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. महापंचायत में आए नेताओं ने कहा कि अगर 10 दिनों में सरकार ने बेगुनाहों की रिहाई और पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा नहीं की तो अगला महापड़ाव जयपुर में होगा. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलापाल सिंह मकाराना ने तो कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो छीनना जानते हैं. मैं करणी सेना चलाता हूं, विकलांग सेना नहीं चलाता. लट्ठ मारना जानते हैं और लट्ठ मारने की हिम्मत भी है.

जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी

महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि 13 तारीख की समरावता की घटना ने सारे देश को हिलाकर रख दिया. क्या एक महिला का हाथ पकड़कर एक अधिकारी का घसीटना अपराध नहीं है. एक नौजवान लड़के ने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया. चुनाव से नेता का निर्माण होता है. नरेश मीणा ने जनता के विश्वास और भरोसे से चुनाव लड़ा. पर मुख्यमंत्री ने सारे शासन को उसको रोकने में लगा दिया. कांग्रेस नेता ने प्रदेश की भजन लाल सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार 10 दिनों में हमारी मांगों को मान ले, वर्ना जयपुर में महापड़ाव होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

पांच महापंचायत और करेंगे- महिपाल सिंह 

वहीं, महापंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि हम लोग वॉरियर कौम से आते हैं, कोई दबी कुचली कौम से नहीं आते. अगर न्याय नहीं मिला तो छीनना जानते हैं, जयपुर के दांत फाड़ना जानते हैं और वहां जाके लेना जानते हैं. मैं करणी सेना चलाता हूं, कोई विकलांग सेना नहीं चलाता.

महापंचायत में नरेश मीणा समर्थकों ने उनकी रिहाई और समरावता के लोगों को मुआवजा के संबंध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. टोंक जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि महापंचायत के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई थी.

महिपाल सिंह मकराना ने आगे कहा कि लट्ठ मारना जानते है और लट्ठ मारने की हिम्मत भी है. महिपाल सिंह मुंह छिपाने वालों में नहीं है, गर्दन कटा लेगा. अब राजपूत और मीणा एक साथ है. नरेश मीणा के लिए नगरफोर्ट की महापंचायत जैसी पांच महापंचायत और करेंगे. महिपाल ने महापंचायत में लोगों से कहा कि जयपुर की सड़कों पर महिपाल सिंह आगे-आगे मिलेगा. ये मेरा वादा है, हजारों लोगों के साथ मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

मध्यप्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने कहा कि नरेश मीणा ने चुनाव लड़ा है. इस मंच पर भाषण से काम नहीं होगा. बल्कि आत्मा से काम होगा. मैं चंबल नदी की कसम खाता हूं. चंबल नदी के लोगों ने अंग्रेजों को भगा दिया तो यह लल्लू-चप्पू लोग क्या हैं. नरेश भाई जेल में नहीं है. नरेश भाई हमारे दिलों में है. बाप के विधायक जयकिशन पटेल ने कहा कि मैं सरकार से पूछता हूं कि अगर कोई गांव की जनता अपना हक मांगती है तो गलत क्या है. समरावता कांड में नरेश मीणा के नाम पर पुलिस ने समरावता की जनता पर अत्याचार किया है. मैं ऐलान करता हूं कि जिस दिन हम जयपुर आएंगे. उस दिन आज से चार गुना ज्यादा संख्या में आएंगे.

यह भी पढ़ें- हाईवे जाम, बाजार बंद... बड़े आंदोलन की चेतावनी; 9 नए जिले खत्म होने पर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close