विज्ञापन

'नरेश का इंजन मज़बूत है, लेकिन उसे उन्हें पटरी पर लाना होगा' अंता में जीत के बाद बोले अशोक चांदना 

Ashok Chandna: अशोक चांदना ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है और इससे कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा.

'नरेश का इंजन मज़बूत है, लेकिन उसे उन्हें पटरी पर लाना होगा' अंता में जीत के बाद बोले अशोक चांदना 

Anta Bypoll Result 2025: अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के उप चुनाव प्रभारी अशोक चांदना ने समर्थकों के साथ पीसीसी कार्यालय के बाहर आतिशबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने पीसीसी चीफ को जीत की बधाई दी.एनडीटीवी से बातचीत में कहा चांदना ने कहा कि अंता की जीत का संदेश है कि प्रदेश में दो साल के शासन से जनता खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की अंदरूनी गुटबाज़ी टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन तक खुलकर सामने आ गई जिसने पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाया.

अशोक चांदना ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती थी कि वसुंधरा राजे के तय किए उम्मीदवार को जीत मिले इसी वजह से नरेश मीणा को चुनाव मैदान में उतारा गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा की रणनीति ही उसके लिए भारी पड़ गई.

नरेश मीणा को अपने इंजन को सही पटरी पर लाना होगा

नरेश मीणा पर बोलते हुए चांदना ने कहा कि मैंने उन्हें पहले भी कई बार सलाह दी है और आज फिर वही बात दोहरा रहा हूं कि सियासत में व्यवहार सबसे अहम होता है. उन्होंने कहा कि नरेश मीणा में दम है, लेकिन केवल इंजन मजबूत होने से कुछ नहीं होता, अगर पटरी सही न हो तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ती. चांदना ने कहा कि नरेश मीणा को अपने इंजन को सही पटरी पर लाना होगा वरना राजनीतिक यात्राएं बार-बार पटरी से उतरती रहेंगी.

कांग्रेस के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण

अशोक चांदना ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण है और इससे कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा. वसुंधरा राजे की सियासी पारी और इस चुनावी हार के बाद उनकी बार्गेनिंग पावर पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया. कहा वे बड़ी नेता दो बार सीएम रही हैं उनके लिए कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- LIVE: अंता में प्रमोद जैन भाया की चौथी बार जीत, बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ली हार की जिम्मेदारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close