विज्ञापन

विधानसभा सत्र में उठेगा नरेश मीणा का मुद्दा, विधायक इंदिरा मीणा बोली- 'समरावता कांड है मणिपुर जैसी घटना'

Rajasthan Politics: नरेश मीणा से जेल में मिलने पहुंची बामनवास से विधायक इंदिरा मीणा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने समरावता कांड की तुलना मणिपुर जैसी घटना से कर दी.

विधानसभा सत्र में उठेगा नरेश मीणा का मुद्दा, विधायक इंदिरा मीणा बोली- 'समरावता कांड है मणिपुर जैसी घटना'
मीडिया से बातचीत करती विधायक इंद्रा मीणा

Indira Meena Statement on Samravata Case: समरावता कांड के आरोपी नरेश मीणा पिछले 78 दिनों से जेल में बंद है. देवली-उनियारा उपचुनाव में मतदान के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के आरोप में आरोपी नरेश मीणा को टोंक जेल में बंद किया गया. बामनवास से विधायक इंदिरा मीणा नरेश मीणा से मिलने जेल में पहुंची. इस दौरान उन्होंने समरावता कांड का मुद्दा विधानसभा में उठाने के साथ ही सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की बात कही है. वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में समरावता मामले को लेकर विपक्षी दल प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. इंदिरा मीणा ने मिडिया से भी बातचीत की. मीणा ने समरावता में पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाते हुए समरावता काण्ड की तुलना मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं से कर डाली.

इंदिरा मीणा ने किरोड़ीलाल मीणा के विधानसभा सत्र से एब्सेंट रहने पर कहा की कांग्रेस सरकार के सामने किरोड़ीलाल मीणा ने विपक्ष की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब उन्हें सरकार साइड लाइन कर रही हैं, इग्नोर कर रही हैं. इसीलिए किरोड़ीलाल मीणा ने सत्र से एब्सेंट रहने की अनुमति मांगी हैं.

'कलेक्टर और एरिया मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई क्यों नहीं'

नरेश मीणा से मिलकर टोंक जेल से बाहर आते ही इंदिरा मीणा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नरेश मीणा को तो जेल में बंद किया हुआ है. लेकिन अभी तक कलेक्टर और एरिया मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना, और सरकार की इस घटना पर चुप्पी बहुत बड़ा सवाल है. जबकि यह घटना कोई छोटी घटना नहीं थी. वहां पुलिस द्वारा निर्ममता से ग्रामीणों को मारा पीटा गया, आगजनी की गयी. लेकिन सारा दोष ग्रामीणों और नरेश मीणा के समर्थकों के सिर मड़ दिया.

समरावता कांड की तुलना की मणीपुर से

इंद्रा मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समरावता की घटना कोई छोटी मोटी घटना नहीं है. यह घटना मणीपुर में हो रही घटनाओं से भी ज्यादा गंभीर है. लेकिन सरकार ने इस घटना पर अपने मुंह को सी लिया है.

'ऊर्जा मंत्री को विधानसभा में देगें हम जवाब'

ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर द्वारा विधानसभा सत्र में कांग्रेस को नहीं बोलने देने के बयान पर इंद्रा मीणा ने कहा कि उनके पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिये कुछ भी नहीं है. इंद्रा मीणा ने कहा कि कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र हम सरकार को हर मुद्दे पर घेरने के लिये तैयार हैं. 

समरावता मामले पर सवाल पूछेंगी इंदिरा मीणा

बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा गुरुवार को टोंक जिला कारागृह पहुंची. जहां उन्होंने टोंक जिला कारागृह में बंद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से काफी देर तक मुलाकात की नरेश मीणा से मुलाकात कर बाहर लौटी विधायक इंदिरा मीणा ने यह भी कहा की वो समरावता प्रकरण को लेकर सत्र में सवाल पूछेंगी. साथ ही कहा की देखते हैं सरकार सवालों का जवाब देगी या फिर पहले की तरह सवालों को पेंडिंग रखा जाएगा, इंदिरा मीणा ने समरावता प्रकरण को लेकर प्रदेश सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कहीं नहीं जाने वाले किरोड़ी लाल, भाई जगमोहन मीणा बोले- वैराग्य की बात हंसी-मजाक वाली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close