
Naresh Meena: एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में 8 महीने बाद जेल से छूटे नरेश मीणा मंगलवार को अपनी मां के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने पहुंचे. मीणा ने वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसडीएम को थप्पड़ मारना और समरावता में हिंसा तात्कालिक थी. उस समय वहां जो स्थिति बनी, वह दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन मुझे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने कहा कि मैं 20-25 साल से राजनीति जीवन में हूं, और उम्मीद करता था कि मुझे बड़ा पद मिले, लेकिन वह नहीं मिल पा रहा था, जिसके बाद मैं निराश हो गया था. इसके बाद मैंने सोचा कि बाबा श्याम के दरबार में धोक लगानी चाहिए.
"कोई शक्ति है जो सब करा रही है"
नरेश मीणा ने कहा, "घटना से पहले खाटूश्यामजी आया था और मेरा टिकट कट गया. इसके बाद सारे घटनाक्रम हुए. मुझे लगता है कि सब बाबा की कृपा से हो रहा है. शायद मैं विधायक बनकर भी इतना सबकुछ नहीं कर पाता. अब मुझे बाबा के आशीर्वाद से जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है. कोई शक्ति है, जो मुझे कह रही है कि मैं ज्यादा से ज्यादा जनता के लिए काम करूं. बाबा ने मेरे लिए और बड़ा सोचा है."
📍खाटूश्याम जी, सीकर
— Naresh Meena (@NareshMeena__) July 15, 2025
बाबा खाटूश्याम जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया! pic.twitter.com/XgbSQmOr6o
"चुनाव बाद पैदल खाटूश्यामजी आता"
उन्होंने कहा, "मैं बाबा खाटूश्यामजी का दर्शन करने आया हूं. चुनाव के बाद मैं पैदल खाटूश्यामजी दर्शन करने आता, लेकिन घटना के बाद मैं 8 महीने जेल में रहा. अब 14 जुलाई को जेल से बाहर आया, तो जेल से निकलने के बाद मन था कि सीधे बाबा खाटूश्यामजी के दरबार में आऊं, और इसलिए आज यहां आया हूं."
"बाबा श्याम ने मेरी अरदास सुन ली"
नरेश मीणा ने कहा, "बाबा श्याम ने मेरी अरदास सुन ली. उनकी कृपा से ही मुझे जमानत मिली, और पूरे परिवार के साथ यहां आया हूं. बाबा श्याम से आशीर्वाद मांगा है. जनता से मुझे आशीर्वाद मिल रहा है, ईश्वर मुझे और शक्ति दे, जिससे जनता के हितों के लिए काम करता रहूं. मैं अपने लिए लोगों के दिल में जगह बना पाऊं, ऐसी मैं कामना करता हूं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने 13 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट