विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

नेशनल सीड कॉर्पोरेशन परीक्षा पेपरलीक पर कांग्रेस का बवाल, जोगाराम ने पलटवार कर कहा- अब कामयाब नहीं होगा मंसूबा

राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक मामले पर जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ATS और पुलिस ने चलती परीक्षा में नकल करवाने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नेशनल सीड कॉर्पोरेशन परीक्षा पेपरलीक पर कांग्रेस का बवाल, जोगाराम ने पलटवार कर कहा- अब कामयाब नहीं होगा मंसूबा
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

Rajasthan Paperleak Case: राजस्थान में राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में पेपर लीक मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. वहीं इस मामले पर अब संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का भी बयान सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने इस मामले पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में पनपे नकल माफिया पर भजनलाल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सक्रिय पुलिस फोर्स और ATS की टीम ने चलती परीक्षा में नकल करते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ परीक्षार्थी, सेंटर संचालक और नकल कराने के गिरोह के लोग शामिल हैं. 

'नौजवानों के भविष्य का सौदा करती थी कांग्रेस'

जोगाराम ने कहा कि 'भजनलाल सरकार नकल गिरोह में लिप्त हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन झूठ और भ्रम फैलाने में माहिर कांग्रेस की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री इसे पेपर लीक बताकर जनता को भ्रमित कर रही है.' पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस की अब झूठ की दुकान अब नहीं चलने वाली है. राजस्थान की जनता भूली नहीं है कि कैसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में पोषित पेपरलीक माफिया खुलेआम पेपरलीक कराकर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य का सौदा करते थे'.

'पेपरलीक के मंसूबे नहीं हो पाएंगे सफल'

जोगाराम ने कहा कि 'कांग्रेस काल में माफियाओं पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता था. लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में आयोजित होने वाली हर परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए संकल्पित है. अब किसी भी परीक्षा में पेपरलीक के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे.' पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने एटीएस और पुलिस टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 5 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त, कंटेनर में छिपाने के लिए बना रखा था सीक्रेट चैंबर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close