Bhiwadi Jewelers Shop loot: राजस्थान के भिवाड़ी से बेखौफ अपराधियों के ताडंव का वीडियो सामने आया है. भिवाड़ी में हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार शाम एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने गोलियां भी चलाई. दुकान में मौजूद लोगों को लाठी, डंडों के साथ-साथ पिस्तौल की बट से भी पीटा. बदमाशों के हमले में गोली से घायल दुकानदार की मौत हो गई. भिवाड़ी स्थित सेंट्रल मार्केट में हुई इस लूटपाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके जरिए राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.
कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने की लूट
दरअसल शुक्रवार शाम अलवर से कटकर नए जिला बने खैरथल-तिजारा के भिवाड़ी स्थित सेंट्रल मार्केट में स्थित ज्वेलेर्स दुकान में कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की बात सामने आई. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी है.
तीन जनों को मामूली चोट आई है. लूटपाट की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
भिवाड़ी की एसपी ने दी मामले की जानकारी
भिवाड़ी की एसपी ने बताया कि करीब 7:30 बजे एक शिफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने कमलेश ज्वेलर्स में अंदर घुसकर मारपीट कर दी और फायरिंग की इसमें दो जनों को ज्यादा चोट आई है. तीन जनों को मामूली चोट लगी है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है. पहली प्राथमिकता है कि अपराधियों को गिरफ्तार करना है उसके बाद जो गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज करना है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं.
पुराने विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाएंगे जब तक मामले का पता नहीं चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टा ऐसा महसूस होता है कि यह डकैती करने आए थे जिसमें सफल हो गए.
दुकान लूटता देख विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली
बाजार में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि, शाम करीब 7:30 बजे कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर पांच बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए. चारों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाई और दुकान में रखे गहने लूटने लगे. गहने लूटता देख दुकानदार ने उनका विरोध किया. इसपर लुटेरों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद कार में बैठ कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें - जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, तहसीलदार सहित JDA के 7 कर्मचारी गिरफ्तार