विज्ञापन
32 minutes ago

''एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी'' का आगाज सोमवार को हुआ और आज इस समिट का दूसरा दिन है. आज व्यापार, फिल्म और पर्यावरण जगत की बड़ी हस्तियां ''बदलते भारत'' पर अपनी राय रखेंगी. इनमें द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद, अभिनेता व प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता, डायरेक्‍टर एवं स्क्रिप्‍ट राइटर चिदानंद एस. नाइक, निर्देशक एवं एनिमेटर मानसी माहेश्वरी, अभिनेत्री करीना कपूर खान, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रतिष्ठित फेलो किशोर महबुबानी, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति और यूट्यूबर नैस डेली जैसी हस्तियां शामिल होंगीं. आज का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हो गया है जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगा.

Here are the live updates on NDTV World Summit 2024

वूमेन इन लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सेक्टर

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में फेडएक्स के अध्यक्ष (मध्य पूर्व, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका) कामी विश्वनाथन ने कहा, 'हमारे बोर्ड में 36% महिलाएं हैं. वैश्विक स्तर पर हमारे प्रबंधन में 26% महिलाएं हैं. हमने हाल ही में समावेशी नियुक्ति, प्रमोशन और सपोर्टिंग करियर के लिए खुद को फिर से समर्पित करने के लिए विविधता, समानता और समावेशन का अवसर जोड़ा है.

Groww का IPO कब आएगा?

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में Groww के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैंने कॉलेज के दूसरे वर्ष में निवेश करना शुरू कर दिया था. मुझे निवेश करने का बहुत शौक था और मुझे हमारे सह-संस्थापकों का एक अच्छा समूह मिला.'

भारत में इक्विटी निवेश की वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम जैसे लोगों ने इसे बहुत आसान और पारदर्शी बना दिया. पहले निवेश कुछ शहरों तक ही सीमित था, लेकिन अब बहुत सारे ग्राहक छोटे शहरों से आ रहे हैं.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्रो के लिए आईपीओ आने वाला है, तो उन्होंने कहा, 'यह जल्द ही आएगा, हम नहीं जानते कि कब आएगा.'

'गुजरात अगर देश होता तो ग्रीन एनर्जी के मामले में 8वें स्थान पर होता'

नॉर्वे के पूर्व जलवायु और पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट पर कहा, 'अकेले गुजरात राज्य ने नवीकरणीय ऊर्जा में इतना योगदान दिया है कि अगर यह एक राष्ट्र होता, तो यह ग्रीन एनर्जी के मामले में 8वां सबसे बड़ा देश होता. आज सारी ग्रीन एनर्जी का 60% हिस्सा चीन का है और शेष 40% हिस्सा शेष विश्व का है. चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है.' 

भारत की प्रगति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर दस साल पहले कोई मुझसे पूछता था कि जलवायु प्रगति देखने के लिए कहां जाना होगा, तो मैं ब्रुसेल्स या जिनेवा कहूंगा. लेकिन आज मैं कहूंगा कि बीजिंग, दिल्ली या जकार्ता देखें कि क्या होता है, कर रहा है.'

क्लाइमेट चेंज टेक्नोलॉजी को जनता हित के रूप में बनाएं: हरजीत सिंह

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में फॉसिल फ्यूल नॉन-प्रोलिफरेशन ट्रीटी इनिशिएटिव के ग्लोबल एंगेजमेंट डायरेक्टर हरजीत सिंह ने कहा, 'अगर हम वास्तव में एक्सिस्टेंशियल क्राइसिस से निपटना चाहते हैं तो क्लाइमेट चेंज टेक्नोलॉजी को सार्वजनिक हित के रूप में बनाएं. भले ही हमारे पास विशेष रूप से सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज हो, लेकिन टेक्नोलॉजी अभी भी एक बाधा बन रही है.

ग्रह के भविष्य के लिए भारत सबसे अधिक मायने रखता है: लिंडी कैमरून

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भारत में ब्रिटिश कमिश्नर लिंडी कैमरन ने कहा, 'भारत वह देश है जो ग्रह के भविष्य और जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. विकास के लिए भारत की महत्वाकांक्षा किसी भी तरह से ग्रह की जिम्मेदारियों से बाधित नहीं होनी चाहिए.'

स्थिरता, आर्थिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान दें: शिशिर प्रियदर्शी

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में चिंतन रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर प्रियदर्शी ने कहा, 'जलवायु आपदाएं उन लोगों को अधिक प्रभावित कर रही हैं जो आज हमारी स्थिति के लिए ऐतिहासिक रूप से बहुत कम जिम्मेदार हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण देशों के भीतर जिस तरह का पलायन हो रहा है, वह कमजोर और विकासशील देशों में बहुत अधिक है. जहां हमें स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखना चाहिए, वहीं भारत सहित कई विकासशील देशों के पास तीन-आयामी कथा होनी चाहिए. हम स्थिरता पर लड़ते हैं, लेकिन हम आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा पर अपना जोर बिल्कुल भी नहीं छोड़ते हैं.'

'अमीर देश जलवायु परिवर्तन से ज्यादा प्रभावित होंगे'

हरजीत सिंह ने कहा, 'विकसित और विकासशील दोनों देशों को प्रभावित करने वाली आपदाओं की सीरिज एक चेतावनी के रूप में काम कर रही है. जैसे-जैसे अमीर देश जलवायु परिवर्तन से और अधिक प्रभावित होंगे, जिसकी उन्होंने कुछ साल पहले तक कल्पना भी नहीं की थी, सबसे कमजोर देश इसके प्रभावों से जूझ रहे होंगे, जिनके पास इससे निपटने की क्षमता भी बहुत कम है.

लिंडी कैमरन ने क्या कहा?

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भारत में ब्रिटिश कमिश्नर लिंडी कैमरन ने कहा, 'लचीले इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश किया गया प्रत्येक डॉलर 4 गुना अधिक भुगतान करता है. क्लाइमेट इमरजेंसी का लाइव अनुभव लोगों को यह समझने में मदद करता है कि उनकी सरकार को अब नीतिगत कार्रवाई करने की आवश्यकता क्यों है.

कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्म डायरेक्टर फिल्म मेकर बनूंगा: चिदानंद एस. नाइक

चिदानंद ने अपनी फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो...' के लिए 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिनेफॉन्डेशन का पहला पुरस्कार जीता है. सिनेप्रेमी और एमबीबीएस ग्रेजुएट होने से लेकर कान्स में जीत हासिल करने तक, चिदानंद एस. नाइक की यात्रा अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनका कहना है कि मेरी कहानी की दुनिया कुछ ऐसी है जिसे मैंने पहले ही देखा या सुना है. मैंने इसे एक काल्पनिक दुनिया में रखा है. ये पात्र वास्तविकता की मेरी व्याख्या से आते हैं. 

हम इतना झूठ क्यों बोलते हैं?

जब मानसी माहेश्वरी से उनकी फिल्म बनीहुड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'दुनिया में बहुत सारी गलत जानकारी, गलतफहमी और मास कम्युनिकेशन है. इसने मुझे सवाल करने पर मजबूर कर दिया - हम इतना झूठ क्यों बोलते हैं? बनीहुड झूठ बोलना सीखने और हम जीवन में इतना झूठ क्यों बोलते हैं, इसी पर आधारित कहानी है.'

'वो पल मेरी अपेक्षा से परे था'

अभिनेता और प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता कान्स में अपने रेड कार्पेट पल को याद करते हुए कहती हैं, 'वो पल मेरी अपेक्षा से परे था. वैश्विक मंच पर होना मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण था.'

कार्बन ट्रेडिंग योजना 2026 तक प्रभावी होगी

'कार्बन ट्रेडिंग योजना 2026 तक प्रभावी होगी. सरकार का विजन शेयर बाजार की तरह ही कार्बन बाजार बनाना है. शेयर बाजार के निर्माण में बहुत समय लगा, और डिजिटलीकरण हाल ही में पिछले दो दशकों में हुआ है. प्रक्रिया जारी है, नीतियों का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह 2026 में शुरू हो जाएगा. कार्बन क्रेडिट आएगा. यह अब रियर व्यू मिरर में नहीं है. चुनौतियां होंगी, लेकिन अच्छे संगठन जो अनुकूलन और समझ सकते हैं, कार्बन क्रेडिट पैदा करेंगे.'

बिलियनई अपनी पेट्रोलियम खपत कैसे कम कर रहा है?

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में सह-संस्थापक मुस्तफा वाजिद ने कहा, 'बिलियनई का फोकस ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होने वाले पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की खपत को कम करने पर है. हम फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल बिजली पैदा करने और ट्रांसपोर्टेशन के लिए करते हैं. अकेले भारत में परिवहन के लिए करीब 150 मिलियन मीट्रिक टन पेट्रोल और डीजल की खपत होती है. बिलियन इलेक्ट्रिक में हम इसका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. हमने इलेक्ट्रिक ट्रक डिप्लोय करना भी शुरू कर दिया है.

ट्रांसपोर्ट सेक्टर को एक स्तर पर डीकार्बोनाइज करना हमारा कॉर्पोरेट उद्देश्य है. बिलियन नाम का मतलब है कि हम एक अरब किलोमीटर डीकार्बोनाइज्ड परिवहन करना चाहते हैं. भारत की परिवहन आवश्यकताएं पिछले 3 वर्षों में तीन गुना बढ़ गई हैं और अब 3 टन किलोमीटर हो गई हैं. यह जीडीपी से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. इसका कारण अर्बनाइजेशन, उपभोक्तावाद और ई-कॉमर्स सेक्टर है.

राइज़ ऑफ द इंडियाकॉर्न

दोपहर 12:40 बजे उद्यमी एवं इन्वेस्टर कुणाल बहल राइज़ ऑफ द इंडियाकॉर्न पर अपनी राय रखेंगे.

वूमेन शेपिंग द फ्यूचर

दोपहर 12 बजे कामी विश्वनाथन (प्रेजिडेंट, मिडिल ईस्ट, इंडियन सबकॉन्टिनेंट एंड अफ्रीका, फ़ेडेक्स) वूमेन शेपिंग द फ्यूचर पर अपनी राय रखेंगी.

द न्यू एज डिसरप्टर

सुबह 11:50 बजे Groww के सह-संस्थापक और सीईओ ललित केशरे ''द न्यू एज डिसरप्टर'' पर अपनी राय देंगे.

द क्लाइमेट एजेंडा - सेटिंग द टर्म

सुबह 11:30 बजे नॉर्वे के पूर्व जलवायु और पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम, भारत में ब्रिटिश कमिश्नर लिंडी कैमरून, ग्लोबल एंगेजमेंट के डायरेक्टर हरजीत सिंह और चिंतन रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर प्रियदर्शी मिलकर ''द क्लाइमेट एजेंडा - सेटिंग द टर्म'' पर अपनी राय देंगे.

सुबह 11 बजे किशोर महबुबानी को सुनिए.

इसके बाद सुबह 11 बजे  किशोर महबुबानी प्रतिष्ठित फेलो, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 'इंडिया एसेन्ड्स - द डिप्लोमेटिक हाई टेबल' पर अपनी राय रखेंगे.

NDTV World Summit 2024: 10:30 बजे अनसूया सेनगुप्ता समेत हस्तियों को सुनिए

सुबह 10:30 बजे अभिनेता व प्रोडक्शन डिजाइनर अनसूया सेनगुप्ता, डायरेक्टर व स्क्रीन राइटर चिदानंद एस नाइक, निर्देशक एवं एनिमेटर मानसी माहेश्वरी एक साथ मंच शेयर करेंगे और 'आर्ट इज़ ग्लोबल: द इंडिया मोमेंट' पर अपनी राय देंगे.

NDTV World Summit 2024: सुबह 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत द मेहर ग्रुप के अध्‍यक्ष और सह-संस्‍थापक मुस्तफा वाजिद के संबोधन से होगी. वे अजय पिल्लई और गगनदीप सेठी के साथ मंच साझा करते हुए 'एलाइनमेंट प्रोफिट विद पर्पज' पर अपनी राय रखेंगे.

Previous Article
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को करणी सेना देगी एक करोड़, राज शेखावत का बड़ा ऐलान 
NDTV World Summit LIVE Updates, Day 2: मुस्तफा वाजिद से लेकर नैस डेली तक, आज ये बड़ी हस्तियां 'बदलते भारत' पर रखेंगी अपनी राय
Surbhi jyoti and sumit suri Wedding venue not found in Rajasthan now they will marriage at Jim Corbet
Next Article
राजस्थान में नहीं मिला शादी का वेन्यू, अब इस जगह 7 फेरे लेगा टीवी का ये खूबसूरत कपल
Close