
Rajasthan News: राजस्थान कुश्ती संघ ने हरियाणा की तर्ज पर राज्य में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. ग्रामीण क्षेत्र के पहलवानों के लिए संसाधनों में बढ़ोतरी के साथ पहलवानों की खुराक और बेहतरीन प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का लक्ष्य
राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि राजस्थान में कुश्ती को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की भरपूर संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, 'हम पहलवानों की खुराक और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.'
कोटा में अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
राजस्थान राज्य कुश्ती संघ की मेजबानी में कोटा में पहली बार अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह प्रतियोगिता नयापुरा खेल परिसर स्थित रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होगी. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.
26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें होंगी शामिल
प्रतियोगिता के लिए जम्मू-कश्मीर से केरल और गुजरात से मणिपुर तक सभी राज्यों के कुश्ती संघों को निमंत्रण भेजे गए हैं. अब तक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमें के आने की सहमति प्राप्त हो गई है. प्रतियोगिता में 600 से अधिक पहलवानों के भाग लेने की संभावना है.
पुरुष और महिला वर्ग में होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा महिलाओं के कुश्ती के मुकाबले होंगे. तीन वर्गों में वजन की 10-10 कैटेगरी रखी गई हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से राजस्थान के पहलवानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- अब पोकरण में आधा घंटा नहीं रुकेगी ट्रेन, 45 मिनट पहले पूरा होगा सफर, रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान
ये VIDEO भी देखें