New Education Policy In Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को दिए एक बयान में कहा है कि प्रदेश में जल्द ही नई शिक्षा नीति (एनईपी) चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी. अपने आवास पर एक चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनईपी को राज्य में बिल्कुल वैसे ही लागू किया जाएगा जैसा कि यह है साथ ही बताया कि भाजपा की सरकार इस उद्देश्य के लिए एक समिति बना रही है.
शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि नई शिक्षा नीति को 2020 में लागू किया जाना चाहिए था, जब इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार की 'उदासीनता' के कारण इसमें देरी हुई. उन्होंने अपने बयान मे आगे कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर एनईपी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
गौरतलब है पिछले दिनों बाड़मेर में एक सभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को दुराचारी और बलात्कारी शिक्षकों की कुंडली तैयार करने और उनकी संपत्ति को नेस्तेनाबूत करने का देकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि, जिन शिक्षकों ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. वहीं, शिक्षकों की ड्यूटी टाइम को लेकर भी नसीहत देते हुए कहा कि वह कक्षा में जाने से पहले पढ़कर जाएं.