विज्ञापन

Jaipur Tanker Accident: जयपुर अग्निकांड के 1 हफ्ते बााद NHAI अधिकारी पर गिरी गाज, अब तक 20 घायलों की हो चुकी है मौत

Bhankrota Accident Update: 20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में अभी तक 20 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

हादसे का सीसीटीवी.

Rajasthan News: जयपुर अग्निकांड हादसे में शनिवार सुबह एक और घायल की सवाई मानसिंह अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान अजमेर निवासी सलीम की तौर पर हुई है, जो भांकरोटा में ट्रक एक्सीडेंट के बाद लगी आग में 50 फीसदी तक झुलस गए थे. इस हादसे के कारण अभी तक कुल 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 का इस वक्त भी SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि बाकी घायलों की तुलना में कम जले हैं, इसीलिए उनकी जान को कोई खतरा नहीं है.

NHAI ने क्षेत्रीय अधिकारी को किया दिल्ली अटैच

जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर को हुए इस भीषण हादसे के ठीक 1 हफ्ते बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने रीजनल अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया. उनकी ड्यूटी अब केंद्रीय परिवहन मंत्रालय में लगाई गई है. साथ ही राजस्थान में उनकी जिम्मेदारी अब्दुल बासिल को दे दी गई है. बताया जा रहा है हाईवे पर बने अवैध कट को लेकर NHAI, पुलिस, परिवहन व प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही थी. इसी के चलते चतुर्वेदी को हटा कर दिल्ली अटैच किया गया.

दो दिन पहले सीएम के साथ मीटिंग के बाद फैसला

यह फैसला दो दिन पहले जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर हुई बैठक के बाद लिया गया. उस दिन जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी जिम्मेदारों को लेटर लिखते हुए हादसों पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था. इसके साथ ही जिला सड़क सुरक्षा योजना तैयार करने और दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान कैबिनेट की बैठक आज, छोटे जिले खत्म करने पर फैसला संभव! SI भर्ती के डिसीजन पर सबकी निगाहें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close