?im=Resize=(1230,900))
Rajasthan Weather Update: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी राज्यों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है. बात राजस्थान की करें तो यहां राज्य के लगभग 25 जिले घने कोहरे की जद में हैं. राजस्थान में लगातार पारा गिर रहा है, जिससे लोगों के जीवन में दैनिक गतिविधियों को करने में समस्या आ रही है. ज्ञात हो कि स्कूल की विंटर वेकेशन भी शुरू हो गई है. वहीं किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. उन्हें फसलों में पाला पड़ने का डर सता रहा है.
बात बीते 24 घंटों की करें तो राजस्थान के सीकर जिले में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया. इधर मौसम विभाग ने आगे के लिए राजस्थान के कुछ शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली (Delhi Weather), उत्तर प्रदेश और राजस्थान (Rajasthan) में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति (Weather Update) रहने वाली है. वहीं, कोहरे की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा (Weather Update Today) रहेगा.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन/वज्रपात/ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़े: सर्दी का सितम, राजस्थान में स्कूलों को इस तारीख तक बंद करने का आदेश