विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

Rajasthan Monsoon: कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस! फिर तेजी से बढ़ेगा मानसून, 1 से 4 जुलाई तक के लिए बड़ी चेतावनी जारी

Rajasthan News: मौसम विभाग ने 1 से 4 जुलाई तक पूर्वी हिस्से के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

Rajasthan Monsoon: कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस! फिर तेजी से बढ़ेगा मानसून, 1 से 4 जुलाई तक के लिए बड़ी चेतावनी जारी
Rajasthan Weather
NDTV

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के पूर्वी हिस्से पर मानसून (Monsoon) अपनी मेहरबानी बरसा रहा है. इसके चलते डीग, करौली, जयपुर, अजमेर समेत कई इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं. हालात ये हैं कि सुकून देन वाली बारिश ( Rain) अब लोगों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. क्योंकि लगातार हो रही बरसात से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. लेकिन दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर मुस्कान है, क्योंकि ये बारिश खरीफ की फसल के लिए अमृत के समान है. इसके अलावा कुछ इलाकों में ओलावृष्टि (hailstorm) की भी खबरें हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 से 4 जुलाई तक पूर्वी हिस्से के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

पश्चिम से अभी भी मानसून की बनी है दूरी

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और मेघगर्जन के साथ बौछारें दर्ज की गईं. तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
 

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, अलवर में 26.0 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.9 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 22.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

यहां होगी झमाझम

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 1 से 4 जुलाई तक 20 से ज्यादा इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़,बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़,अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर , जालोर, सिरोही, कोटा, झालावाड़ा, बूंदी और बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके तहत पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज हवा चलने की संभवना जताई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे झारखण्ड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान में एक जुलाई से बादल-बारिश की गतिविधियां तेजी से शुरू हो जाएगी. वही पश्चिमी राजस्थान से बनी मानसून की बेरुखी भी कमी दूर होने की संभवनना है जिसके तहत कयास है कि दो जुलाई से यहां भी बरसाती मौसम शुरू होगा. जो एक सप्ताह तक रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर से लगी ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक, जानें क्या है नया आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close