विज्ञापन
Story ProgressBack

Holi 2024:राजस्थान में होली पर यहां होती है 400 सालों से चली आ रही है 'गैर' की परंपरा, 'ब्राजील के कार्निवल' से होती है तुलना

यह गैर पूरे नगर का भृमण करते हुए गुजरती है, तो शहर के लोग इसका स्वागत करते हैं. माली समाज में यह अनूठी परम्परा सैंकड़ों सालों से चली आ रही है. इस तरह की गैर भारत भर में और कहीं नहीं निकाली जाती. कुछ लोग इसकी तुलना ब्राजिल के कार्निवाल से भी करते है.

Holi 2024:राजस्थान में होली पर यहां होती है 400 सालों से चली आ रही है 'गैर' की परंपरा, 'ब्राजील के कार्निवल' से होती है तुलना
स्वांग रच कर लोगों का मनोरंजन करते हैं

Didwana News: भारत में होली जगह-जगह अलग अलग तरह से मनायी जाती है. होली से जुड़ी अनेक परंपराएं भी है, मगर डीडवाना में माली समाज कि और से निकाली जानी वाली परम्परागत "होली की गैर" देश की सबसे अनूठी गैर है. यहां के लोगों ने सदियों से जारी परम्पराओं को न केवल जिन्दा रखा है. बल्कि इस परम्परा से शहर को विशिष्ट पहचान भी दिलवाई है. पूरे राजस्थान में यह गैर अपनी तरह की सबसे अलग है, क्योंकि यह परम्परा केवल डीडवाना में ही निभाई जाती है. 

यहां आपको भगवान राम ओर लक्ष्मण नजर आएंगे तो लंकापति रावण भी दिखाई देंगे, कहीं आपको भगवाधारी नजर आएंगे, तो कहीं भिन्न भिन्न प्रकार की वेशभूषा पहनकर स्वांग रचते हुए कलाकार दिखाई देंगे. आपको राजस्थानी परंपरा से सराबोर लोक नृत्य करते हुए कलाकार दिखाई देंगे, तो कहीं फकीर और मलंग भी नजर आएंगे. यह सब आपको एक ही जगह पर, एक साथ, केवल 1 दिन के लिए दिखाई देंगे, क्योंकि यह मौका है होली के स्पेशल इवेंट यानी माली समाज की गैर का.

स्वांग रच कर लोगों का मनोरंजन करते हैं

दरअसल डीडवाना में माली समाज की गैर पूरे भारत की सबसे खास परंपरा है. इस परंपरा के तहत माली समाज के 12 बासों की ओर से पूरे डीडवाना शहर में गैर निकाली जाती है, जिसमें माली समाज के लोग अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम पहनकर और स्वांग रच कर लोगों का मनोरंजन करते हैं. पूरे राजस्थान में यह गैर अपनी तरह की सबसे अलग है ओर यह परम्परा केवल डीडवाना में ही निभाई जाती है.

आपको बता दें कि डीडवाना में आज भी होली केवल त्यौहार नहीं बल्कि जुनून बनी हुई है. होली पर डीडवाना के माली समाज के 12 बासों की ओर से धूलण्डी के दिन निकाली जाने वाली यह गैर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जहां हजारों लोग एक साथ इकठ्ठा होकर होली खेलते हैं और नए-नए स्वांग रचकर ओर अलग अलग वेशभूषा पहनकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. इसके लिए माली समाज के लोग अलग अलग तरह के कॉस्ट्यूम ओर स्वांग धरकर गैर में शामिल होते हैं.

पूरे नगर में भृमण करती है 'गैर' 

यह गैर पूरे नगर का भृमण करते हुए गुजरती है, तो शहर के लोग इसका स्वागत करते हैं. माली समाज में यह अनूठी परम्परा सैंकड़ों सालों से चली आ रही है. इस तरह की गैर भारत भर में और कहीं नहीं निकाली जाती. कुछ लोग इसकी तुलना राजस्थान में होली पर यहां होती है 400 सालों से चली आ रही है 'गैर' की परंपरा, 'ब्राजील का कार्निवल' से होती है तुलना से भी करते है. लेकिन डीडवाना कि यह गैर इससे अलग और हटकर है, क्योकिं इसमें भारतीय संस्कृति का सम्मान रखा जाता है. इसमें फूहड़ता ना होकर भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है.

इस गैर का अन्तिम पड़ाव आडकाबास में होता है, जहां श्रेष्ठ तीन गैरों को नगर परिषद द्वारा पुरस्कृत किया जाता है. सालों से चली आ रही इस परम्परा को अगर सरकार सही तरीके से प्रोत्साहित करे तो शायद माली समाज की यह गैर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन सकती है.

यह भी पढ़ें- कभी कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार! BAP से गठबंधन के आसार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Giriraj Singh Jodhpur Visit: आज दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
Holi 2024:राजस्थान में होली पर यहां होती है 400 सालों से चली आ रही है 'गैर' की परंपरा, 'ब्राजील के कार्निवल' से होती है तुलना
Suddenly the roadways bus coming to Jaipur started burning, there was panic among the passengers.
Next Article
Bus Fire Video: अचानक धू-धू कर जलने लगी जयपुर आ रही रोडवेज बस, सवारियों में मची अफरा तफरी
Close
;