विज्ञापन

Rajasthan: कालीसिल बांध की नहर में गिरी बेकाबू लग्जरी कार, अंदर मिलीं शराब की बोतलें; चालक लापता

Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया.कालीसिल बांध की मुख्य नहर के तेज बहाव में एक अनियंत्रित लग्जरी कार जा गिरी

Rajasthan: कालीसिल बांध की नहर में गिरी बेकाबू लग्जरी कार, अंदर मिलीं शराब की बोतलें; चालक लापता
JCB से कार को निकलते हुए
NDTV

Karauli Car Accident News: करौली जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र में धुलबास पुलिया के पास बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया. यहां कालीसिल बांध की मुख्य नहर के तेज बहाव में एक अनियंत्रित लग्जरी कार जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हैरानी की बात यह रही कि कार के भीतर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जबकि चालक का कोई सुराग नहीं लगा है.

सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है. सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने नहर के बहते पानी में एक कार को डूबा हुआ देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई.  तुरंत इसकी सूचना सपोटरा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और कार को पानी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

जेसीबी की मदद से बाहर निकाली गई कार

नहर का बहाव और कार की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो अंदर से शराब की तीन बोतलें मिलीं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसा नशे की स्थिति में तेज रफ्तार के कारण हुआ होगा.

चालक नदारद, पुलिस जांच में जुटी

 कार के बाहर आने पर वह खाली मिली. पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या चालक हादसे के बाद खुद निकलकर भाग गया या वह पानी के बहाव में बह गया है.

मौके पर उमड़ी भारी भीड़

जैसे ही नहर में गाड़ी गिरने की खबर फैली, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग धुलबास पुलिया पर जमा हो गए. भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने और रेस्क्यू कार्य जारी रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close