Rajasthan Accident News: राजस्थान मं एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा पाली जिले के मंडिया बाईपास के नजदीक रूपावास रोड पर पर हुआ है. जहां रविवार की देस शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित होकर कई बार पलट गई. हादसे के दौरान स्कॉर्पियो में 7 युवक बैठे हुए थे, जिनमें 2 की मौत हो गई. और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.इस हादसे में गाड़ी सड़क पर कई बार पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी को देखते ही लोगों की रूह कांप जा रही है.
1 युवक ने रास्ते में ही तोड़ा दम
यह भयानक एक्सीडेंट होने के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन और एम्बुलेंस की सहायता से बागड़ अस्पताल में लाया गया. जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य का ईलाज शुरू किया गया. 3 घायलों की हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें ईलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर ले जाते समय एक अन्य युवक ने भी दम तोड़ दिया, और एक का इलाज जारी है.
अस्पताल में जुटती भीड़ को देखकर आई भीड़
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पाली के सुभाष नगर बी निवासी 22 साल के राणाराम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों की चीख पुकार मच गई. पूरा ट्रॉमा सेंटर वार्ड परिजनों और रिस्तेदारों से भर गया, मामले को लेकर अस्पताल में पुलिस की टीम बुलानी पड़ी. लोगों की खासी भीड़ देख मौके पर पुलिस जाप्ते के साथ RSC के जवानों को तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें- 30 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे ठग