
Rajasthan Snake Bite Woman: राजस्थान के मरुस्थल में काफी जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिसके काटने से पल भर में जान चली जाती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला को 6 महीने में जहरीले सांप ने 7 बार काटा लेकिन हर बार उसने मौत को मात दी. जहरीले सांप के काटने के बाद महिला का ठीक हो जाना डॉक्टरों को भी अचंभे में डाल रहा है. क्योंकि जब भी महिला को सांप काटा उसे ICU में भर्ती करना पड़ा. लेकिन वह हर बार मौत की जंग जीतते रही. लेकिन महिला और उसके घर वाले डर के साए में हैं. पति को डर सता रहा है कि आखिर उसकी पत्नी को क्यों लगातार सांप काट रहा है.
यह घटना राजस्थान के पाली की है. पाली के शेखों की ढाणी में रहने वाली अफसाना बानो को एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 7 बार सांप काट चुका है. लेकिन वह मौत को मात देते आई. लेकिन अब महिला डर के साए में है. उसे हर दिन लगता है कि कहीं सांप न आ जाए और उसे डस ले.
शरीर पर सांप काटने के निशान
अफसाना बानो ने बताया कि सांप काटने का सिलसिला छह महीने पहले शुरू हुआ. पहली बार सांप ने तब काटा जब वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान सांप ने उसके पैर की उंगली में आकर डसा. जब उसे दर्द हुआ तो देखा पास में एक जहरीले सांप का बच्चा है. उसने तुरंत अपने पति मुस्ताक खान को फोन कर सांप काटने की सूचना दी. पति फौरन काम छोड़कर घर लौटा और सांप को थैली में पकड़कर पत्नी का इलाज कराने बांगड़ अस्पताल पहुंचा. लेकिन इलाज के बाद अफसाना ठीक हो गई.

इसके बाद सांप कांटने का सिलसिला हर महीने शुरू हो गया. महिला के शरीर पर सांप के काटने के निशान दिखने लगे हैं. जब अफसाना को 5वीं बार सांप ने काटा तो उसकी हालत खराब हो गई. दो दिन पाली अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखने के बाद डॉक्टरों ने जोधपुर AIIMS रेफर कर दिया. इसके बाद वह ठीक हो गई. इसके बाद भी दो बार सांप ने काटा तो उसे पहले पाली फिर जोधपुर AIIMS इलाज के लिए भेजा गया और वह फिर स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटी.

डॉक्टर भी हैरान
जहरीले सांप के काटने के बाद अफसाना का इतनी बार ठीक हो जाना डॉक्टरों को भी हैरान कर रही है. सात बार सांप के काटने के बाद भी वह स्वस्थ है. लेकिन अफसाना डरी हुई है कि कब उसे सांप आकर डस न ले. वह घर में खान बनाने और साफ सफाई करते हुए सांप काटने का डर सताता रहता है.
पति को भी डर लगता है कि उसकी पत्नी को कब सांप डस न ले. वहीं बार-बार सांप का काटना आज भी अफसाना ओर उनके परिवार के लिए रहस्य बना हुआ है.
य़ह भी पढ़ेंः डीडवाना में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत,19 से ज्यादा घायल