
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज की बस बूंदी में कोटा की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही थी तभी एक भीषण हादसे को अंजाम दे दिया. सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को बस ने बेरहमी से कुचल डाला. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, बस चालक उस वक्त परिचालक से तंबाकू मांग रहा था, जिससे उसका ध्यान गाड़ी से हट गया और बस अचानक अनियंत्रित हो गई. बूंदी में हुई इस घटना ने लोगों के दिल को दहला दिया है. चंद सेकंड में रफ्तार भरी बस में एक युवक की जान ले ली. फिलहाल सदर पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में शव का रखवा दिया है और उसके पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई मौत की रफ्तार
इस पूरे हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक सड़क किनारे चल रहे हैं, तभी तेज़ रफ्तार से एक रोडवेज बस हॉर्न बजाती हुई आती है और कुछ ही पलों में ज़ोरदार धमाके के साथ उन्हें कुचलती हुई आगे निकल जाती है. इस हादसे में एक युवक बस के नीचे आकर मौत के मुंह चला जाता है जबकि दूसरा युवक टक्कर लगने के साथ ही दूसरी ओर गिर जाता है और उसकी जान बच जाती है. फिलहाल दूसरा गंभीर घायल युवक बूंदी अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज जारी है वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है.
चालक गिरफ्तार-बस ज़ब्त
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. बस कोटा डिपो की, जयपुर नंबर की है और उसे भी थाने लाया गया है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, शव की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं. हादसे के बाद इलाके में रोष फैल गया. लोगो ने कहा कि रोडवेज बसें बेतहाशा तेज़ रफ्तार से दौड़ती हैं. ड्राइवर गाड़ी चलाने की बजाय बातों में मशगूल रहते हैं. ये दुर्घटनाओं को खुला न्यौता है.” दोनों युवक आराम से सड़क किनारे चल रहे थे, तभी बस ने अचानक आकर उन्हें रौंद दिया. लोगों की मांग है कि रोडवेज प्रबंधन लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई करे और बसों की गति सीमा को कड़ाई से लागू किया जाए.