
Chandra Grahan Timeing 7th September: साल का आखिरी चंद्रग्रहण यानी साल 2025 में अंतिम चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 7 सितंबर को लगने वाला है. बताया जा रहा है कि यह ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे Blood Moon कहते हैं. यानी चंद्र ग्रहण पर आसमान में अद्भुत नजारा दिखने वाला है. क्योंकि पूर्ण चंद्र ग्रहण यानी Blood Moon कभी-कभी देखा जाता है. हालांकि यह सबसे बड़ा सवाल होगा कि यह कहां-कहां देखा जाएगा और राजस्थान में चंद्र ग्रहण दिखेगा या नहीं. साथ ही सूतक लगेगा या नहीं.
बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण काफी लंबा होने वाला है. यह कुल 82 मिनट का होगा. यह 7 सितंबर को पूर्णिमा के दिन लगेगा. यह रात में शुरू होगा और दूसरे दिन 8 सितंबर की देर शाम को खत्म होगा.
भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण सूतक काल मान्य
रिपोर्ट की मानें तो 7 सितंबर को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के कई भागों में दिखने वाला है. ऐसे में सूतक काल मान्य होगा. वहीं ग्रहण खत्म होने के बाद ही स्तूक काल समाप्त होगा. बता दें सूतक काल के दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है और पूजा-पाठ भी नहीं किये जाते हैं.
बताया जा रहा है कि यह उत्तर भारत में दिल्ली चंडीगढ़, लखनऊ में दिखेगा, जबकि पश्चिम में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में दिखेगा. दक्षिण में कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में दिखने वाला है. साथ ही पूर्व भारत में भुवनेश्वर, गुवाहाटी और कोलकाता में दिखने वाला है. बता दें यह कई अन्य देशों में भी दिखने वाला है.
चंद्र ग्रहण का शुरू और समाप्त होने का समय
चंद्र ग्रहण भारत में 7 सितंबर को रात 9.58 बजे से शुरू होगा. वहीं यह 8 सितंबर को रात 1.26 मिनट पर समाप्त होगा. यानी यह 82 घंटे चलेगा. वहीं पूर्ण चंद्र ग्रहण का समय रात 11 बजे होगा.
यह भी पढ़ेंः महिला को 6 महीने में जहरीले सांप ने 7 बार काटा... हर बार ICU से मौत को दी मात, अब डर के साए में पति