विज्ञापन

Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब और कितने बजे तक रहेगा सूतक?

Lunar Eclipse 2025: साल का पहला और अंतिम चंद्रग्रहण भाद्रपक्ष शुक्ल पूर्णिमा पर यानी सात सितंबर को लगने जा रहा है. जिसका असर भारत के राजस्थान समेत हर राज्य में देखने को मिलेगा.

Chandra Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब और कितने बजे तक रहेगा सूतक?
Chandra Grahan 2025

Chandra grahan 2025 date: साल का पहला और अंतिम चंद्रग्रहण( Chandra Grahan 2025) भाद्रपक्ष शुक्ल पूर्णिमा पर यानी सात सितंबर को लगने जा रहा है. जिसका असर भारत (India) के राजस्थान (Rajasthan) समेत हर राज्य में देखने को मिलेगा. दो साल के अंतराल के बाद चंद्रग्रहण देखा जाएगा. जिसकी अवधि साढ़े तीन घंटे की बताई गई है. जिसके कारण साढ़े तीन घंटे की अवधि का यह खंडग्रास चंद्रग्रहण ( partial lunar eclipse) पितृपक्ष की पूर्व रात्रि पर पूरे देश में एक साथ देखा जा सकेगा. सात सितंबर को ये चंद्रग्रहण कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में लगेगा. 

क्या होता खंडग्रास चंद्रगहण 

पूर्ण चंद्रग्रहण (lunar eclipse 2025) को ही खंडग्रास चंद्रगहण कहा जाता है. और यह तब लगता है जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है और चांद पृथ्वी की छाया में चला जाता है. हालांकि, चांद पूरी तरह अंधेरे में गायब नहीं होता, बल्कि लाल रंग का दिखाई देता है. जिससे इससे वैज्ञानिक भाषा में 'बल्ड मून' (Blood Moon) भी कहते है.  यह अद्भुत घटना रेली स्कैटरिंग (Rayleigh scattering) नामक घटना के कारण होता है.

भारत में कितने बजे दिखाई देगा चंद्रगहण

 साल का पहला और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. जो भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 58 मिनट से लेकर देर रात 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगा है.इस चंद्र ग्रहण  का असर भारत के  सभी हिस्सों पर रहेगा. 

 कितने बजे तक रहेगा सूतक?

ग्रहण के सूतक काल के बारे में बताया गया है कि चंद्रग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग जाता है. इस सूतक काल में बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को छोड़कर अन्य लोगों को भोजन करना वर्जित रहता है. सात सितंबर को खंडग्रास चंद्रग्रहण से पूर्व दिन में 12:57 बजे से ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: दूध, दवाई, तेल, मोटरसाइकिल... GST में बदलाव से और क्या-क्या सस्ता हुआ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close