
Deeg Panchayat By election 2025: डीग में पंचायत उपचुनाव में कामां और पहाड़ी में कामयाबी दिलाने के बाद बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया. दोनों सीट से प्रधान का चुनाव संपन्न होने के बाद उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री पर ही तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव यकीनन कठिन रहता है. इस चुनाव में कांग्रेस की पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान मंत्री भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव में मदद कर रहे थे. इसके चलते यह चुनौती मजबूत थी. विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट कर दिया, जब वो मैदान में उतरते है तो परचम लहराते हैं.
कामां में 1 और पहाड़ी में 2 वोटों से हुई जीत
दरअसल, कामां में 1 वोट से सुरज्ञान देवी ने जीत हासिल कर निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवती को हराया. वही, पहाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी निसार खान ने 2 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान को हराया. दोनों पंचायतों में बीजेपी को सफलता मिलने के बाद नौक्षम चौधरी ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने कहा, "यह भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं की मजबूत जीत है. यह चुनाव इसलिए भी कठिन था, क्योंकि यहां विपक्ष में दो मंत्री और एक भाजपा के वर्तमान मंत्री ही भाजपा के खिलाफ लड़ रहे थे. आज हमारे दोनों प्रधान जीत कर आए हैं, दोनों प्रधानों को बधाई देती हूं."
जाहिदा खान के बेटे और बेटी थे प्रधान
इससे पहले पूर्व मंत्री जाहिदा खान के बेटे साजिद खान पहाड़ी पंचायत समिति से और बेटी डॉ. शहनाज कामा पंचायत समिति से प्रधान थे. पंचायत राज विभाग ने 22 अगस्त 2025 को मतदाता के एक दिन पहले दोनों की सदस्यता को रद्द कर दिया था. इन दोनों पर पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति जारी करते समय नियमों की पालना नहीं करने और गलत तरीके से भुगतान उठाने की शिकायत की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, कम होगा टोल, शिक्षा... बिजनेस के लिए मिलेगा लोन