विज्ञापन

राजस्थान में बीजेपी की 2 दिन समन्वय बैठक, सीएम भजनलाल, मदन राठौड़ भी होंगे शामिल

सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसा हो रहा है? इसमें और क्या बदलाव करने की दरकार प्रतिनिधियों को लगती है? ऐसे सभी मुद्दों पर इस समन्वय बैठक में बात होगी.

राजस्थान में बीजेपी की 2 दिन समन्वय बैठक, सीएम भजनलाल, मदन राठौड़ भी होंगे शामिल

Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी में सत्ता समन्वय के लिए 25-26 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण होगा. इन दो दिन में पार्टी और सरकार के प्रतिनिधि प्रदेश में बीजेपी की नुमाइन्दगी करने वाले प्रमुख लोगों से संवाद करेंगे. संभागवार होने वाली इन बैठकों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पार्टी के लोकसभा और राज्य सभा सांसदों के साथ ही सांसद प्रत्याशियों से भी बात करेंगे. इन बैठकों में बीजेपी के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को भी बुलाया है. संगठन का प्रतिनिधित्व करने के लिए बीजेपी के ज़िलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है.

आगामी बजट को लेकर भी होगी बात

इस संवाद में एक दिन तीन संभाग और दूसरे दिन चार संभाग से जुड़े नेताओं को बुलाया गया है. सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसा हो रहा है? इसमें और क्या बदलाव करने की दरकार प्रतिनिधियों को लगती है? ऐसे सभी मुद्दों पर इस समन्वय बैठक में बात होगी. इसके साथ ही आगामी बजट में नेता अपने क्षेत्र के कौन से बड़े काम शामिल कराना चाहते हैं? इस पर भी उनसे राय जानी जाएगी. 

पंचायत औऱ निकाय चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण

आगामी पंचायतीराज और स्थानीय निकाय चुनाव के नज़रिये से भी इस समन्वय बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज़िलाध्यक्षों से संगठन की स्थिति को भी जाना जाएगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ज़रूरी निर्देश भी इस बैठक में दिये जाएंगे. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

SI Paper Leak: जयपुर में 122 दिन से जारी आंदोलन, बेनीवाल ने कांग्रेस-भाजपा दोनों पर साधा निशाना

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं! चल रही अफवाहों पर विराम

Bhartrihari Nagar: खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने का भारी विरोध, बीजेपी नेताओं ने भी दिया समर्थन, 5 दिन बाज़ार बंद 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close