विज्ञापन

SI Paper Leak: जयपुर में 122 दिन से जारी आंदोलन, बेनीवाल ने कांग्रेस-भाजपा दोनों पर साधा निशाना

बेनीवाल ने कहा कि बिहार और बंगाल के बाद अब राजस्थान पेपर लीक मामलों में नंबर वन बन चुका है. कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, दो-दो RPSC सदस्य जेल में हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ का नाम भी इन घोटालों से जुड़ा है.

SI Paper Leak: जयपुर में 122 दिन से जारी आंदोलन, बेनीवाल ने कांग्रेस-भाजपा दोनों पर साधा निशाना
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

Rajasthan: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को लेकर पिछले 122 दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है. आंदोलनकारियों का समर्थन करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

बेनीवाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और गिरफ्तारियां दी गईं, यहां तक कि लोकसभा में भी मामला उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन युवाओं के दम पर सरकारें सत्ता में आईं, उन्हीं के साथ अन्याय हो रहा है. पेपर लीक प्रकरणों पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि बिहार और बंगाल के बाद अब राजस्थान पेपर लीक मामलों में नंबर वन बन चुका है. कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं, दो-दो RPSC सदस्य जेल में हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ का नाम भी इन घोटालों से जुड़ा है.

''विकलांगता के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरियां हथियाई गईं''

फर्जी प्रमाण पत्र प्रकरण पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि विकलांगता के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरियां हथियाई गईं. दिव्यांगों का हक़ मारने वालों की जांच होनी चाहिए और नई भर्ती निकालकर वास्तविक हकदारों को नौकरी दी जानी चाहिए.

''स्कूल हादसे में सिस्टम की लापरवाही से सात बच्चों की जान गई''

झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर बेनीवाल ने कहा कि सिस्टम की लापरवाही से सात बच्चों की जान गई और 30 घायल हुए. इससे पहले भी जैसलमेर और अन्य जगह इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस पर कोई आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता की राजनीति कर रही है, जहां पायलट और गहलोत खुद को गांधी परिवार का “खास” साबित करने में लगे हैं.

भाजपा पर भी हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल शर्मा के आसपास चोर लोगों का जमावड़ा था, जिनमें से कई आंदोलन के दबाव में हटे, लेकिन 30 फीसदी लोग अब भी वहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि हाईकोर्ट का आदेश आते ही दिल्ली कूच किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 80 हज़ार में हुई थी डील...ACB ने 20 हज़ार रुपये लेते धरा, वन अधिकारी और वनपाल गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close