विज्ञापन

RAS से IAS बने अधिकारियों के पैनल ने राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

इन नए आईएएस अधिकारियों को केंद्र की अधिसूचना के बाद कैडर आवंटित होगा. राजस्थान कार्मिक विभाग इसके बाद आरएएस सूची से उनके नाम हटाएगा और राज्य की आईएएस सिविल सूची को तदनुसार अद्यतन करेगा.

RAS से IAS बने अधिकारियों के पैनल ने राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
RAS से IAS बने अधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात.

Rajasthan News: राजस्थान में 16 RAS अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट किया गया है. इन प्रमोटेड अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात है और उनका आभार व्यक्त किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इन अधिकारियों ने की मुलाकात

मुलाकात करने वाले अधिकारियों में अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, सुखवीर सैनी, महेंद्र कुमार खींची, बृजेश कुमार चंदोलिया, राजेश वर्मा, राकेश राजोरिया, जगवीर सिंह, जुगल किशोर मीणा और सुरेश चंद्र आदि शामिल हैं. ये पदोन्नतियां 2024 के लिए आईएएस पदोन्नति रिक्तियों के विरुद्ध की गई हैं.

केंद्र की अधिसूचना के बाद मिलेगा कैडर

इन नए आईएएस अधिकारियों को केंद्र की अधिसूचना के बाद कैडर आवंटित होगा. राजस्थान कार्मिक विभाग इसके बाद आरएएस सूची से उनके नाम हटाएगा और राज्य की आईएएस सिविल सूची को तदनुसार अद्यतन करेगा. लंबे समय से इन पदोन्नतियों का इंतजार हो रहा था. यूपीएससी की हालिया बोर्ड बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगी, जिसके बाद औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ये अधिकारी हुए प्रमोट

जिन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है उनमें से 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 अधिकारी हैं. 1997 बैच से नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरीफूल यादव, राजेश वर्मा, सुरेशचंद्र, महेन्द्र खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश राजोरिया, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चांदेलिया और डॉ. हरसहाय मीणा का चयन किया गया है. वहीं 1998 बैच से जुगल किशोर मीणा, ललित कुमार और डॉ. एसपी सिंह को आईएएस संवर्ग में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ATS की टीम मौके पर पहुंची, सर्च ऑपरेशन जारी

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close