विज्ञापन

Papaya Seeds: पपीते के बीज हैं सेहत का खजाना! जानिए किस बीमारी में बन जाते हैं 'रामबाण' इलाज

Papaya Seeds Benefits: हम पपीता खाते है तो उसके  बीजों को फेंक देते हैं, पर क्या आप जानते है कि  इसके छोटे-से बीज असल में किसी औषधि से कम नहीं हैं? जितना की फल के रुप में पपीता सेहत को हेल्दी रखता है उतना ही इसके बीज भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं

Papaya Seeds: पपीते के बीज हैं सेहत का खजाना! जानिए किस बीमारी में बन जाते हैं 'रामबाण' इलाज
Papaya Seeds Benefits ( META AI)

Benefits of papaya Seeds: पपीता एक मीठा और स्वादिष्ट फल है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे पेट और त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. लेकिन जब भी हम पपीता खाते है तो उसके  बीजों को फेंक देते हैं, पर क्या आप जानते है कि  इसके छोटे-से बीज असल में किसी औषधि से कम नहीं हैं? जितना की फल के रुप में पपीता सेहत को हेल्दी रखता है उतना ही इसके बीज भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. इनमें आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व और एंटी-बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. और एक ऐसी ही बीमारी है जिस पर ये रामबाण असर करती है. वो है पथरी. तो आइए जानते हैं कैसे.

पपीते के बीज खाने के फायदे

1. पथरी की समस्या में राहत

पीते के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. इनके सेवन से किडनी हेल्थ भी इंप्रूव होती है. पपीते के बीज बॉडी में यूरिक एसिड लेवल कम करने में मदद करते हैं. इससे पथरी बनने का खतरा कम होता है और बॉडी डिटॉक्स होती है. अगर आपको लगता है कि आपको पथरी है, तो कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

2. बेहतर पाचन 
पपीते की तरह ही इसके बीज भी पेट के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इनमें प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं, जो आंतों में मौजूद खराब बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं, जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है।

3. डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार
 पपीते के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं. इसलिए, डायबिटीज के मरीजों के लिए इनका सेवन फायदेमंद हो सकता है.

4. वजन घटाने में सहायक
 अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो पपीते के बीज आपकी मदद कर सकते हैं. इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पेट को देर तक भरा रखता है और वजन घटाने की प्रक्रिया में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: सीकर में बारिश का विकराल रूप, बस स्टैंड-पुलिस चौकी डूबे, पानी में फंसे शख्स को जेसीबी से किया रेस्क्यू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close