Rajasthan News: 'द लीला पैलेस' में आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी (Raghav-Parineeti Wedding) की रस्में चल रही हैं. इस बीच शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के उदयपुर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी आज ही उदयपुर पहुंचने वाले हैं.
चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर आएंगे केजरीवाल
जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री आज शाम करीब 5 बजे चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर राजस्थान के उदयपुर शहर पहुंच जाएंगे. यहां वे उदयपुर में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में रस्मों में शरीक होंगे, और फिर 25 सितंबर को सुबह 11:45 मिनट पर वापस लौट जाएंगे. इनके अलावा शाही शादी में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, आप सासंद अशोक कुमार मित्तल और आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेता और बिजनेसमैन विक्रम जीत साहनी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं.
VIDEO | “Raghav and Parineeti are set to step into a new chapter of their lives for which I want to extend my heartiest congratulations to them,” says AAP leader Sanjay Singh as he arrives in Jodhpur to attend Raghav Chadha and Parineeti Chopra's wedding. pic.twitter.com/RaJBHMPyL2
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2023
उदयपुर में संजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड राज्यसभा सांसद संजय सिंह करीब 11:45 बजे उदयपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है. संजय सिंह ने कहा, 'राघव और परिणीति जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. ह्रदय की गहराइयों से उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. उनका वैवाहिक जीवन सफल हो, खुशहाल हो, और जीवन की नई पारी उनको नई ऊंचाईयों तक लेकर जाए, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं.'