Alwar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) जब कोटपूतली से बानसूर पहुंची तो जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने JCB मशीन से पुष्प वर्षा करके भाजपाइयों का स्वागत किया. इस दौरान स्वागत में 51 किलो की फूल माला भी पहनाई गई. लेकिन जब भाजपाई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आईं. परिवर्तन संकल्प यात्रा की देरी से पहुंचने के कारण लोग मायूस होकर घर वापस लौट गए.
'हर मोर्चे पर विफल रही सरकार'
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा, 'यह परिवर्तन यात्रा भाजपा की नहीं है, यह प्रदेश की जनता की परिवर्तन संकल्प यात्रा है. गहलोत की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है, इसलिए राजस्थान की जनता परिवर्तन संकल्प के साथ चाहती है. गहलोत सरकार से आम जनता त्रस्त है. प्रदेश में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए परिवर्तन लाना जरूरी है. इस बार फैसला जनता को लेना है.'
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान अलका गुर्जर ने प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'एक महिला कहती हैं मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन अभी कुछ दिन पहले टोंक निवाई में प्रियंका गांधी का दौरा था. उसी वक्त सभा से कुछ दूर एक महिला का शव मिलने पर पुलिस के दो जवानों को भेज कर महिला के शव को उठाया जाता है, लेकिन पूरा पुलिस महकमा प्रियंका गांधी की आवभक्त में लगा रहता है. जबकि प्रियंका गांधी कहती हैं मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं. जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां पहुंचकर प्रियंका गांधी अपने भाषण में बार-बार कहती हैं- मैं लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, महिलाओं पर अत्याचार लगातार हो रहे हैं, मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्रालय भी है, लेकिन वे कहते हैं कि मामले झूठे आ रहे हैं.'