विज्ञापन

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज से, लोकसभा में SI भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाएंगे बेनीवाल

Rajasthan: आरएलपी संयोजक ने सुझाव दिया कि शून्यकाल में उठाए गए विषय का संबंधित मंत्री तत्काल जवाब दें, ऐसी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज से, लोकसभा में SI भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाएंगे बेनीवाल

Hanuman Beniwal will raise SI recruitment issue: संसद का मानसूत्र आज (21 जुलाई) से शुरू होगा. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल लोकसभा में SI भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाएंगे. रविवार को दिल्ली में मानसून सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. सांसद ने बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात रखी और सुझाव भी दिए. पेपर लीक से जुड़े मामलों में राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव से पहले किया वादा भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आज न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में पेपर माफियाओं से मेहनतकश युवा आहत है. सदन में इस पर सरकार को विशेष चर्चा करवाई जानी चाहिए. उन्होंने बैठक में राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती को रद्द करने के साथ रास्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की बात को भी रखा.

सांसद कोष बढ़ाने की मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांसद कोष को पांच करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ करने व संसद सत्र में एक या दो सदस्यों वाली छोटी पार्टियों को भी प्रत्येक विधेयक पर बोलने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि बीएसी जैसी कमेटी में भी सदस्यों को मौका मिलना चाहिए और केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का कोटा बहाल किया जाए.

बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हर वर्ष देश में मानसून के समय अतिवृष्टि के कारण जन-जीवन प्रभावित होता है. ऐसे में आपदा प्रबंधन के तौर तरीकों में आधुनिकता लाई जाए. सांसद ने कहा, "पाकिस्तान के साथ जो सिंधु जल समझौता निरस्त किया है, उस सिंधु और चिनाब के जल को राजस्थान ,विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में लाने की योजना बनाई जाए."

अहमदाबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर हो चर्चा- बेनीवाल

आरएलपी संयोजक ने सुझाव दिया कि शून्यकाल में उठाए गए विषय का संबंधित मंत्री तत्काल जवाब दें, ऐसी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. देश के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति, उनमें संसाधन और स्टाफ की कमी जैसे महत्वपूर्ण मामले पर सदन में पृथक से चर्चा होनी चाहिए. साथ ही अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद डीजीसीए की रिपोर्ट पर विशेष चर्चा करवाने की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंः माउंट आबू में बैंकॉक' विवाद, बीजेपी की गीता अग्रवाल के वायरल बयान से मचा सियासी हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close