Penguin In Rajasthan: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक नन्हा मेहमान सबका दिल जीत रहा है. आमतौर पर अंटार्कटिका की बर्फीली चट्टानों पर दिखने वाला पेंगुइन, इन दिनों राजस्थान की धूप और यहां के ठाट-बाट का लुत्फ उठा रहा है. राजस्थान पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourism) ने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पेंगुइन का सहारा लेते हुए एक बेहद दिलचस्प कैंपेन शुरू किया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
पेंगुइन ने तो टिकट बुक भी कर ली!
पर्यटन विभाग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए उन सैलानियों से प्यार भरी शिकायत की है. पोस्ट में क्यूट मैसेज के साथ कहा गया है कि एक आप लोग है जो अब तक राजस्थान आने का प्लान ही बना रहे हैं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- "आप अभी भी सर्दी के मौसम में राजस्थान आने की प्लानिंग में लगे हुए हैं? इधर देखिए, अंटार्कटिका के हमारे स्पेशल गेस्ट ने आपसे पहले ही टिकट बुक कर ली और यहां के ठाट-बाट का मा भी लेने लगे हैं!'

राजस्थान में पेंगुइन
Photo Credit: Instagram
रेतीले धोरों से हवामहल तक का सफर
विभाग के जरिए शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पहली तस्वीर में यह नन्हा क्यूट पेंगुइन जैसलमेर के तपते रेतीले धोरों पर मजे से टहलता नजर आ रहा है. तो दूसरी तस्वीर में पेंगुइन को जोधपुर की नीली गलियों और माउंट आबू की वादियों की सैर करते दिखाया गया है. तीसरी और सबसे खास तस्वीर में यह नन्हा टूरिस्ट जयपुर के हवामहल के सामने खड़ा है. जिसमें सबसे खास बात यह है कि उसने सिर पर पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी (साफा) पहन रखी है, जो उसके 'देसी स्वैग' को बड़े ही मस्त अंदाज में दिखा रही है.
राजस्थान टूरिजम का पोस्ट
इंटरनेट पर बढ़ा उत्साह
इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि Padharo Sa , तो कोई इसे राजस्थान घूमने के लिए सबसे बेस्ट इनविटेशन बता रहा है. तो किसी ने पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा था... अब अरावली पार कर गया. इन क्रिएटिव तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि अंटार्कटिका का यह मेहमान अब राजस्थान की मेहमाननवाजी का ऐसा कायल हुआ है कि यहां से वापस ही नहीं जाना चाहता.
यह भी पढ़ें: वजन कम करना हो या दिल की सेहत, हर बीमारी में काम आता है दलिया