Rajasthan Petrol Pump Operators strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार सुबह 6 बजे से 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है, लेकिन इस हड़ताल में एकीकृत अजमेर जिले के पेट्रोल पंप संचालक शामिल नहीं हुए. संगठन की अजमेर जिला शाखा के प्रवक्ता अशोक जय सिंघानी ने बताया कि जिले में सभी पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.हालांकि वो रात 7:00 बजे से 9:00 तक पेट्रोल पंप पर अंधेरा करके विरोध दर्ज करेंगे.
जय सिंघानी ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह से मुलाकात के बाद अजमेर जिले के पंप संचालक हड़ताल में शामिल नहीं हो रहे. उन्होंने कहा कि जयपुर में सचिवालय का घेराव करने जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में जिले के डीलर शामिल होंगे. इस बारे में प्रदेश पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है कि जिले के 270 डीलर्स हड़ताल के लिए अभी तैयार नहीं है.
रात में दो घंटे तक पेट्रोल पंप पर करेंगे अंधेरा
जय सिंघानी ने बताया कि अजमेर के पेट्रोल पंप संचालक आज रात 7 बजे से 9 बजे तक अपने पेट्रोल पंप की लाइट बंद कर विरोध दर्ज कराएंगे .वहीं, मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. जय सिंघानी ने यह भी बताया कि आज सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश कार्यकारिणी की एक मीटिंग भी है, जिसमें हो सकता है पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल का समाधान निकल जाए.
नो सेल, नो परचेज हड़ताल का ऐलान
गौरतलबह है राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर कल प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों की “नो सेल, नो परचेज" हड़ताल रहेगी. इसी के तहत सीकर जिले में भी पेट्रोल पंप संचालक कल सांकेतिक रूप से अपने पेट्रोल पंप बंद रख सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल आज, 10 से 12 मार्च तक नहीं खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल