Phalodi Road accident: जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे को बेहद दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि हादसा क्यों और कैसे हुआ इसकी जांच करवाई जा रही है. मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी मांगें नहीं मानी जा सकतीं, लेकिन जो उचित मांगें हैं, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा. हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार की कोशिश है कि ऐसी घटनाओं को ठोस कार्ययोजना के ज़रिए रोका जाए. प्रभारी मंत्री ने भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इससे पहले जैसलमेर बस हादसे में भी परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए गए थे.
पूछा सवाल- नो पार्किंग में ट्रेलर क्यों खड़ा था?
भारतमाला एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों पर दिलावर ने कहा कि अधिकतर मामलों में गलती वाहन चालकों की होती है. उन्होंने कहा अगर कोई गाड़ी पीछे से खड़े ट्रेलर में आकर टकराती है, तो यह स्पष्ट है कि कहीं न कहीं चालक की लापरवाही रही होगी. दिलावर ने यह भी कहा, "जांच में यह देखा जाएगा कि वहां क्या कमियां या खामियां थीं. नो पार्किंग एरिया में ट्रेलर क्यों खड़ा था और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई. ये सभी सवाल जांच का हिस्सा होंगे."
हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि
बता दें कि फलोदी में देर रात हुए इस हादसे के बाद कई तरह के सवाल खडे़ हुए हैं. दरअसल, बीकानेर में कोलायत दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी. इसी भीषण हादसे पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 15 लोगों के मौत की पुष्टि की थी, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिन परिवारों में तीन या उससे अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें 25-25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत राशि के वितरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे.
यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा ने मिल्क फूड फैक्ट्री में मारा छापा, रात 11 बजे से 2:30 बजे तक चली कार्रवाई