Rajasthan News: राजस्थान के फलौदी शहर की मूलभूत समस्याओं को बदतर होते देख कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं. उनका धरना दो दिनों से लगातार जारी है. यह धरना 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पाँच दिनों तक चलेगा। जिसे लेकर कांग्रेस नेता ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है। जिसके बाद प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है.
शहर की गंदगी दूर करने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
दरअसल, फलोदी शहर के कांग्रेस नेता महेश व्यास और पूर्व सभापति पन्नालाल व्यास शहर की मूलभूत समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं. कल यानी मंगलवार को धरने का दूसरा दिन था. यह धरना 27 से 31 अक्टूबर तक पांच दिनों तक जारी रहेगा. इस धरने में पूर्व पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में शहर के लोग और युवा शामिल हुए.
सड़क से हर तरफ फैला है गंदगी का जाल
नगर परिषद कार्यालय के सामने यह धरना चल रहा है.वहां बैठे प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश व्यास ने बताया कि कि शहर में हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर परिषद के जरिए संचालित शहर के सभी शौचालय बदहाल हालत में हैं. इतना ही नहीं, शहर की सड़कों और गलियों में मवेशियों पर अत्याचार हो रहे हैं. जिसे सुधारने की हम मांग कर रहे है.
5 दिन बाद प्रशासन को दी आमरण अमशन की चेतावनी
इसके अलावा, खुले सीवरेज के कारण लोगों के घरों और आसपास गंदा पानी जमा हो जाता है. यह बीमारियों को खुला न्योता देता है. इससे लगातार बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव महेश व्यास ने आगे कहा कि उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 5 दिन के अंदर इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में वे स्वयं नगर परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में भीषण आग में 8 भेड़ें जिंदा जलीं, लाखों का चारा भी जलकर हुआ राख