विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

नागौर लिफ्ट कैनाल की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 800 गांवों में दो दिनों तक बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई

इस पाइप लाइन को ठीक करने के लिए करीब 48 घंटे का शटडाउन होगा. इसकी वजह से डीडवाना जिले के 6 शहरों और 800 गांवो में जल सप्लाई बाधित रहेगी.

नागौर लिफ्ट कैनाल की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 800 गांवों में दो दिनों तक बाधित रहेगी पेयजल सप्लाई
नागौर गिफ्ट कैनाल'
डीडवाना:

Nagaur Lift Canal Project: आने वाले दिनों में डीडवाना जिले में पेयजल संकट गहरा सकता है. दरअसल जिले में पेयजल की आपूर्ति करने वाली मुख्य कैनाल 'नागौर गिफ्ट कैनाल' की पाइप लाइन देशनोख के पास हुई क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना से पहले भी जिले के कई इलाकों में गंभीर पेय जल सकंट से लोग जूझ रहे थे. वहीं लोग मंहगे वॉटर टैंकरों से पानी पीने को मजबूर हैं. रही सही कसर जिले की विभागीय लापरवाही के वजह से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. 

बता दें कि डीडवाना जिले में आने वाले दिनों में जल संकट उत्पन्न हो सकता है, क्योंकि डीडवाना और नागौर जिले को पेयजल सप्लाई करने वाली नागौर लिफ्ट कैनाल की विशाल पाइप लाइन देशनोक पंप हाउस के पास क्षतिग्रस्त हो गई है. इस लाइन के टूटने के कारण डीडवाना जिले के छह उपखंड क्षेत्र के साथ ही लगभग 800 गांवों में पेयजल सप्लाई दो दिनों तक बाधित रहेगी.

 पेयजल संकट

देशनोख के पास हुई क्षतिग्रस्त हुई 'नागौर गिफ्ट कैनाल' की पाइप लाइन

वहीं नागौर जिले के डेगाना और जायल उपखंड क्षेत्र में भी दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. डीडवाना जलदाय विभाग पीएमसी खंड के अधिशासी अभियंता मनीष वैष्णव के अनुसार डीडवाना जिले को नागौर लिफ्ट कैनाल परियोजना के द्वितीय फैज के तहत नोखा दैय्या से 1500 एमएम की पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति की जाती है.

यह पाइप लाइन देशनोक पंप हाउस कैंपस में क्षतिग्रस्त होने के कारण लीक हो गई है. जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. इस कारण अब इस लाइन को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए 27 जनवरी को रात 11:30 बजे तक 47 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा और इस पाइप लाइन से सप्लाई बंद कर दी जाएगी.

नागौर लिफ्ट कैनाल की विशाल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से डीडवाना, कुचामन, मकराना, परबतसर, लाडनूं और नावां उपखंड के साथ ही जिले के 800 गांवो में भी दो दिनों तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी.

इसके कारण डीडवाना जिले में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी, इसकी वजह से डीडवाना, कुचामन, मकराना, परबतसर, लाडनूं और नावां उपखंड के साथ ही जिले के 800 गांवो में भी दो दिनों तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अलावा नागौर जिले के डेगाना तथा जायल उपखंड और उससे जुड़े लगभग 300 गांवों में भी पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. लगातार 2 दिनों तक पूरे जिले में पेयजल सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े: डीडवाना: शेखबासनी गांव में गहराया जल संकट, महंगे टैंकरों का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

इसे भी पढ़े: 'बिन पानी सब सून', डीडवाना में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग, पढ़िए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close