प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक साथ 11 राज्यों को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रवाना दिखाया. इन 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक राजस्थान के लिए हैं. जो उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी. दोपहर एक बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रवाना की गई 9 वंदे भारत ट्रेनों में उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-चेन्नई, हैदराबाद- बैंगलुरु, विजयवाड़ा- चैन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड़- तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-पूरी, रांची- हावड़ा और जामनगर- अहमदाबाद ट्रेन शामिल हैं. ये 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के 11 राज्यों से होकर गुजरेंगी.
गौरलतब है राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का रूट जयपुर से उदयपुर होगा. वंदे भारत ट्रेन आने से अब जयपुर और उदयपुर के बीच 390 किलोमीटर की दूरी महज़ साढ़े चार घंटे में पूरी हो जाएगी. 9 वंदे भारत ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वो दिन दूर नहीं जब वंदे भारत ट्रेन देश के हर हिस्से को जोड़ देगी.