28 days ago

Rising Rajasthan 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 द‍िसंबर) जयपुर में JECC सेंटर में 'राइज‍िंंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट' का उद्घाटन क‍िया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी और तलवार भेंट क‍िया. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा क‍ि राजस्‍थान के ल‍िए आज गौरव का द‍िन है. उन्होंने कहा क‍ि पीएम मोदी की वजह से देशवास‍ियों का सम्‍मान दुन‍िया में बढ़ा है. यहां खन‍िज और म‍िनरल, पर्यटन, श‍िक्षा, च‍िक‍ित्‍सा के क्षेत्र में इन्वेस्‍टमेंट किया जा सकता है. इसके बाद उद्योपत‍ियों ने संबोध‍ित क‍िया. अन‍िल अग्रवाल, करण अदाणी,  कुमार मंगलम बिड़ला, आंनद मह‍िंंद्रा ने कार्यक्रम को संबोध‍ित क‍िया. इसके बाद पीएम मोदी ने न‍िवेशकों को संबोध‍ित क‍िया.  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. यहां के लोगों का परिश्रम, ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की  भावना, आपको राजस्थान के कण-कण में दिखाई देगी. आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता का राजस्थान को बहुत नुकसान हो चुका है जो ना विकास और ना विरासत में भरोसा करती थी. आज हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी की भावना से काम कर रही है. राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है . चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का राजस्थान नाम है."

Dec 09, 2024 20:37 (IST)

राजस्थान राइजिंग समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश में नई योजनाएं लागू की जा रही है. जिनसे राजस्थान के लोगों को बहुत फायदा होगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Dec 09, 2024 20:36 (IST)

टाटा पावर राजस्थान में करेगी 1.2 लाख करोड़ का निवेश

टाटा पावर राजस्थान में छतों पर सौर संयंत्र लगाने और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Dec 09, 2024 17:51 (IST)

करण अदाणी, अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा राजस्‍थान में करेंगे बड़ा न‍िवेश

जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट से पहले ही राजस्थान में लगभग 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हो गए थे. वहीं समिट के दौरान करण अदाणी, अनिल अग्रवाल, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा जैसे दिग्गज कारोबारियों ने निवेश की बड़ी घोषणा की है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Dec 09, 2024 17:48 (IST)

सीएम भजनलाल शर्मा को पीएम मोदी से मिले मार्क्स पर वसुंधरा राजे ने दी प्रतिक्रिया

राइजिंग राजस्थान समिट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की. वहीं समिट से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्हें सीएम भजनलाल शर्मा को पीएम मोदी से मिले वाहवाही पर अपना बयान दिया. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisement
Dec 09, 2024 12:41 (IST)

ऐसी व्यवस्था की ज़रुरत है जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे

Dec 09, 2024 12:30 (IST)

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में बाबा बालकनाथ समेत भाजपा के कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में बाबा बालकनाथ समेत भाजपा के कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री.

Advertisement
Dec 09, 2024 12:22 (IST)

पीएम मोदी बोले-क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में तत्परता दिखा रही है राजस्‍थान सरकर

पीएम मोदी ने कहा क‍ि बहुत ही कम समय में भजनलाल जी ने तेज विकास किया है जो प्रशंसनीय है. राजस्थान में हर प्रकार के विकास और उससे जुड़े कार्य तेजी से हो रहे हैं. क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में तत्परता दिखा रही है.

राजस्थान के राइज को और बहुत ज्यादा फील करने के लिए रियल पोटेंशियल को रियलाइज करना बहुत जरूरी है. यहां नैचुरल रिसोर्सेज हैं, आधुनिक कनेक्टिविटी है, समृद्ध विरासत है, बहुत ही समर्थ युवाशक्ति है. रोड से लेकर रेलवे तक, हॉस्पिटैलिटी से हैंडीक्राफ्ट तक, फार्म से लेकर फोर्ट तक - राजस्थान के पास बहुत कुछ है. यह निवेश के लिए राजस्थान को आकर्षक लक्ष्य बनाता है.

Dec 09, 2024 12:12 (IST)

पीएम मोदी बोले-राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है

पीएम मोदी ने कहा क‍ि जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. यहां के लोगों का परिश्रम, ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की  भावना, आपको राजस्थान के कण-कण में दिखाई देगी. 

उन्होंने कहा क‍ि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता का राजस्थान को बहुत नुकसान हो चुका है जो ना विकास और ना विरासत में भरोसा करती थी. आज हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी की भावना से काम कर रही है. राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है . चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान.

Advertisement
Dec 09, 2024 12:04 (IST)

भारत के खन‍िज का बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा राजस्‍थान में है

भारत का खन‍िज का बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा राजस्‍थान में है.  कॉपर, जि‍ंक और मॉर्बल बहुत बड़ी मात्रा में है. राजस्थान में व‍िकास तेजी से हो रहा. सरकार क्राइम और क्रप्‍शन को कंट्रोल कर रही है. इससे युवाओं मे उत्‍साह आया है. 

Dec 09, 2024 12:04 (IST)

भारत के खन‍िज का बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा राजस्‍थान में है

भारत का खन‍िज का बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा राजस्‍थान में है.  कॉपर, जि‍ंक और मॉर्बल बहुत बड़ी मात्रा में है. राजस्थान में व‍िकास तेजी से हो रहा. सरकार क्राइम और क्रप्‍शन को कंट्रोल कर रही है. इससे युवाओं मे उत्‍साह आया है. 

Dec 09, 2024 11:57 (IST)

पीएम मोदी बोले-राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में आज एक और अहम द‍िन है

राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में आज एक और अहम द‍िन है. देश और दुन‍िया से डेलीगेट्स और इनवे्रस्‍टस प‍िंक स‍िटी में पधारे हैं. राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट में आपका अभ‍िनंदन है. बीजेपी सरकार को इस शानदार आयोजन के ल‍िए बधाई. आज दुन‍िया का हर इन्‍वेस्‍टर बहुत ही उत्‍साह‍ित है.भारत ने जो व‍िकास क‍िया है. वह हर क्षेत्र में नजर आता है. प‍िछले दस साल में 10 से 5 लॉरेस्‍ट इकोनामी बना है. भारत ने दस सालों अपनी इकोनॉमी डबल क‍िया है. बीते दसक में एफडीआई भी दोगुना से अध‍िक हुआ है. 

Dec 09, 2024 11:40 (IST)

अदाणी ग्रुप राजस्‍थान में 7.5 लाख करोड़ रुपए का करेगा न‍िवेश, राजस्‍थान राइज‍िंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट में बोले करन अदाणी

करण अदाणी ने कहा,"भारत एक बदलाव के दौर पर है. पीएम मोदी ने जब 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी जो आजादी के बाद के 66 सालों में बनी थी. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. जब आपने कार्यभार संभाला था तब भारत ने 1947 के बाद से तब तक 6 ट्रिलियन का निवेश किया था. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में भारत 8 ट्रिलियन का निवेश कर चुका है. आपने  जब 2014 में नेतृत्व संभाला था, निफ्टी 8 हजार पर था, आज वह 23 हजार तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों, उद्यमियों और नागरिकों के भरोसे को दिखाता है. मगर सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि आपने जब नेतृत्व संभाला था तब 23 प्रतिशत आबादी गरीबी में जी रही थी, आज यह घट कर 11 प्रतिशत रह गया है, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है." उन्होंने कहा क‍ि अदाणी ग्रुप  साढ़े सात लाख करोड़ का राजस्‍थान में न‍िवेश करेगा.

Dec 09, 2024 11:26 (IST)

अन‍िल अग्रवाल बोले-हम राजस्‍व को तीन गुना बढ़ा देंगे

अनिल अग्रवाल ने कहा,"हिन्दुस्तान जिंक की ओर से अभी तक हमने  1 लाख करोड़ का निवेश किया है, 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है, 5000 कंपनियां उससे लाभान्वित हुई हैं. हर साल हमने 50 हजार करोड़ रुपए का टैक्स के जरिए योगदान दिया है. इसमें से हर साल 10 हजार करोड़ रुपया राजस्थान सरकार को जाता है. हमारा  विस्तार का काम चल रहा है. हम इस राजस्व को तीन गुना बढ़ा देंगे. 1 लाख 50 हजार करोड़ देश को जाएगा. उसमें से 40 हजार करोड़ राजस्थान सरकार को मिलेगा. 5 लाख लेगों को रोजगार मिलेगा."

Dec 09, 2024 11:12 (IST)

पीएम मोदी ने 'राइज‍िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का क‍िया उद्घाटन

पीएम मोदी ने 'राइज‍िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का क‍िया उद्घाटन. पीएम मोदी ने 'राइज‍िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का क‍िया उद्घाटन, सीएम बोले-राजस्‍थान के ल‍िए आज गौरव का द‍िन है. 

Dec 09, 2024 11:00 (IST)

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी और भेंट क‍िया तलवार

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी और भेंट क‍िया तलवार. 

Dec 09, 2024 10:45 (IST)

पीएम मोदी JECC सेंटर पहुंचे, प्रदर्शनी का कर रहे अवलोकन

पीएम मोदी JECC सेंटर पहुंचे, प्रदर्शनी का कर रहे अवलोकन . उनके साथ मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योगमंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंंह राठौड़ मौजूद रहे.    

Dec 09, 2024 10:29 (IST)

पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, सीएम भजनलाल ने कहा-पधारो सा

पीएम मोदी जयपुर पहुंच गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सहभागिता के ल‍िए जयपुर पधारने पर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन क‍िया है. 

Dec 09, 2024 10:16 (IST)

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र स‍िंंह शेखावत बोले-राजस्थानभारत के लिए विकास का इंजन बनकर उभरेगा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि निवेश के दृष्टिकोण से, वो चाहे मिनरल हो, केमिकल, टूरिज़्म, मैनुफैक्चरिंग, या क्रिएटिव इंडस्ट्री हो, एक महत्वपूर्ण राज्य है. राजस्थान अपने लोकेशन, दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर की वजह से निश्चित रूप से राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए सारी संभावनाएं हैं. वर्तमान भजनलाल सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि आनेवाले समय में राजस्थान पूरे भारत के लिए विकास का इंजन बनकर उभरेगा.

Dec 09, 2024 10:13 (IST)

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का करेंगे उद्घाटन

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी,  राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का करेंगे उद्घाटन.  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र स‍िंंह शेखावत, सांसद मंजू शर्मा, सतीश पूनि‍या और राजेंद्र राठौड़ ने उनकी आगवानी की.     

Dec 09, 2024 10:11 (IST)

राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट में न‍िर्दलीय व‍िधायक रविंद्र भाटी पहुंचे

राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट में न‍िर्दलीय व‍िधायक रविंद्र भाटी पहुंचे. 

Dec 09, 2024 10:02 (IST)

JECC पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

 सीएम भजनलाल शर्मा JECC पहुंच गए हैं. यहीं पर राइज‍िंंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट का उद्घाटन होगा.    

Dec 09, 2024 09:59 (IST)

ड‍िप्‍टी सीएम बोलीं-माइनिंग, पर्यटन और खेती जैसे क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं

उपमुख्यमंत्री द‍ीया कुमारी ने कहा कि माइनिंग, पर्यटन और खेती जैसे क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं और इन क्षेत्रों में निवेश से राजस्थान के बहुत सारे युवाओं और महिलाओं को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा.

Dec 09, 2024 09:53 (IST)

कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, कार्यक्रम में करीब दो घंटे तक रहेंगे

जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद एनडीटीवी संवाददाता वीरेंद्र शेखावत ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी कुछ देर में जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 10:15 बजे सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में करीब दो घंटे तक रहेंगे. 

Dec 09, 2024 09:50 (IST)

उद्योगपति अनिल अग्रवाल बोले- राजस्थान राइजिंग था राइजिंग है और राइजिंग रहेगा

राइजिंग राजस्थान में प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने कहा क‍ि  नाम ही राइजिंग राजस्थान है. लोग जितनी ध्यान से देखेंगे उसके बाद पता चलेगा. राजस्थान राइजिंग था राइजिंग है और राइजिंग रहेगा.  यहां धन संपत्ति और त्यौहार टूरिज्म फैशन तक यहां से शुरू होता है. पूरा हिंदुस्तान को खनिज तेल गैस प्रचुर मात्रा में राजस्थान से ही मिल सकता है. पूरे हिंदुस्तान को जो खनिज चाहिए वह राजस्थान में ही है राजस्थान ही वह सब कुछ दे सकता है राजस्थान ही है जो रोजगार बड़े लेवल पर दे सकता है.

Dec 09, 2024 09:43 (IST)

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा बोले-अगले 3-4 सालों में बहुत काम होगा

राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा," हमारे उद्योगपतियों ने पूरे विश्व में छाप छोड़ी. हमने इस सम्मेलन में दुनिया भर से उद्योगपतियों को बुलाया है. अगले 3-4 सालों में राजस्थान में बहुत काम होगा, इृससे ना केवल औद्योगिक विकास होगा, बल्कि टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा और रोज़गार भी बढ़ेगा. इससे निवेश तो आएगा ही और जो टैक्स बढ़ेगा उससे विकास के काम में मदद मिलेगी."

Dec 09, 2024 09:42 (IST)

उद्घाटन सत्र में देश के ये शीर्ष कारोबारी शामिल होंगे

समिट के उद्घाटन सत्र में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, बिड़ला ग्रुप के मुखिया कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता के अनिल अग्रवाल, महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे कई शीर्ष उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के शीर्ष अधिकारी और राजनयिक भी शामिल रहेंगे. 

Dec 09, 2024 09:31 (IST)

जयपुर में तीन द‍िन तक होगा आयोजन

जयपुर में सुबह साढ़े 10 बजे से 1:30 बजे तक हॉल A में उद्घाटन सत्र चलेगा. दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अत‍िथ‍ियों का लंच होगा. दोपहर ढाई बजे से 4 बजे तक कंट्री सेशन होगा. 5 अलग-अलग हॉल में सेशन चलेंगे. 

Dec 09, 2024 09:26 (IST)

देश के शीर्ष उद्योगपति भी अपने विचार करेंगे साझा

उद्घाटन सत्र में कुछ प्रतिष्ठित उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में अपने-अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा, इस इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है. 

Dec 09, 2024 09:17 (IST)

एनएसयूआई के कई छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

एनएसयूआई के कई छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. भाजपा सरकार के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को देखते हुए पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को भी हिरासत में होने की सूचना है. 

Dec 09, 2024 09:06 (IST)

राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का संदेश-समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं

राइज‍िंग राजस्‍थान सम‍िट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी का संदेश-समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी ने सोशल मीड‍िया 'X' पर खुद जानकारी दी. 

Dec 09, 2024 08:34 (IST)

Rajasthan Rising Summit: राइजिंग राजस्थान में होगा रुमा देवी का संबोधन

राइजिंग राजस्थान समिट में  बाडमेर की रुमा देवी को भी विशेष आमंत्रण मिला  है.  इसमें वह महिला नेतृत्व के विशेष सत्र में शामिल होंगी . साथ ही महिला सशक्तिकरण और समावेशी समाज पर अपने अनुभव साझा करेंगी. रुमा देवी सामाजिक कार्यकर्ता और  राजीविका की ब्रांड एंबेसडर हैं .

Dec 09, 2024 08:16 (IST)

जेईसीसी से इंडिया गेट तक वन वे रहेगा रूट

अतिथि के आगमन से लेकर उनके जाने तक इंडिया गेट से जेईसीसी और जेईसीसी से इंडिया गेट तक एकतरफा यातायात संचालित किया जाएगा. छत्राला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आरयूएचएस कॉलेज के सामने, इंडिया गेट क्रॉसिंग से जेईसीसी की ओर आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.

भारी वाहनों को क‍िया डायवर्ट 

टोंक रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा.  भारी वाहनों को गोनेर मोड, चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, B-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा. इसको लेकर जयपुर  ट्रैफ्रिक पुलिस आमजनों से अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था में सहयोग करते हुए अपने वाहनों को आम सडक पर पार्क न कर आस-पास के पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें।

सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन सम्बन्धित गतिविधियां सामान्य रहेगी। • एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का निर्बाध रूप से आवागमन रहेगा। • एयरपोर्ट के आस-पास, B 2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतयाः निषेध रहेगी. 

Dec 09, 2024 08:10 (IST)

9 से 11 दिसंबर तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव

इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे. इसे लेकर जयपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही राजस्थान राइजिंग समिट के चलते 9 से 11 दिसंबर तक यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं. यह व्यवस्था तीन दिन तक लागू रहेगी.

Dec 09, 2024 08:02 (IST)

मदन राठौड़ बोले-राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं लोग

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोग राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं.इसका लाभ सबको मिलेगा.  भाजपा अध्यक्ष ने आईएएनएस से कहा, “यह प्रोग्राम हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक है.हमारी सरकार और हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी कह रहे हैं कि 'कम इन इंडिया, मेक इन इंडिया'.हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं 'कम इन राजस्थान, मेक इन राजस्थान'.इसमें हमें सफलता मिल रही है.लोग राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं.निश्चित रूप से इसका लाभ हम सबको मिलने वाला है.”