Vasundhara Raje: राजस्थान में पीएम मोदी की उपस्थिति में Rising Rajasthan Summit का आगाज किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी इस समिट में हिस्सा लिया और JECC में इसका उद्घाटन किया. रायजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. वहीं 5 हजार से अधिक कारोबार जगत के लोग, निवेशक, डेलीगेट्स और अन्य लोग मौजूद थे.
पीएम मोदी ने रायजिंग राजस्थान समिट में अपना संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी टीम की काफी तारीफ की. पीएम ने उनके कामों की सरहाना की है.
भजनलाल को मिले मार्क्स पर बोली वसुंधरा राजे
रायजिंग राजस्थान समिट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की. वहीं समिट से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्हें सीएम भजनलाल शर्मा को पीएम मोदी से मिले वाहवाही पर अपना बयान दिया. वसुंधरा राजे ने कहा,
"प्रधानमंत्री जी ने हमारे मुख्यमंत्री जी को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं, इसका मतलब यह है कि पूरी सरकार ने मिलकर गहलोत सरकार के बाद 1 साल में जो बदलाव किए हैं, वो रंग लाए हैं, वहीं पीएम मोदी ने आज जो कहा है उन कदमों पर चलेंगे तो इसका फायदा हमारी जनता को मिलेगा"
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 9, 2024
- राइजिंग राजस्थान… pic.twitter.com/pa0phDfY1R
उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह (समझौते) जल्दी से जल्दी लागू हो जाएं। अगले चार वर्ष में हमें अच्छी तरह से फलते-फूलते राजस्थान को देखने का मौका मिले.”
पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा की तारीफ में क्या कहा
पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी के रिस्पांस और रिपार्मिंग सरकार बनाई है. इसके साथ ही यहां भजनलाल शर्मा ने और उनकी पूरी टीम में प्रदेश में शानदार काम किया है. अब यह सरकार कुछ ही दिन में अपने एक साल पूरे करने जा रही है.