विज्ञापन

मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने मलेरिया-कैंसर पर कही ये बड़ी बात

PM मोदी ने 'मन की बात' के 117वें संस्करण में संविधान की 75वीं वर्षगांठ, मलेरिया और कैंसर के खिलाफ भारत की सफलता और प्रयागराज के महाकुंभ का महत्व साझा किया. CM भजनलाल ने इसे प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि भारत 'विकसित भारत' के पथ पर तेजी से अग्रसर है.

मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने मलेरिया-कैंसर पर कही ये बड़ी बात
मन की बात कार्यक्रम सुनते CM भजनलाल और वरिष्ठ नेता

Rajasthan News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात कार्यक्रम के 117वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर पर मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद एवं विधायकों के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना. मोदी ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात हैं. संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है.

संविधान की वजह से ही आज मैं आपसे बात कर पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई एक्टीविटिज शुरू हुई हैं. देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड  कर सकते हैं.

'विकसित भारत' के पथ पर तेजी से अग्रसर है देश: CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात' में उद्बोधन सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणादायी होते हैं. उनको सुनकर नवीन ऊर्जा का संचार होता है. देश निरन्तर उपलब्धियां हासिल कर रहा है, उसको जानकर हमें गर्व की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश 'विकसित भारत' के पथ पर तेजी से अग्रसर है. स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, वाणिज्य, रक्षा, तकनीक एवं सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है.

अनेकता में एकता का संदेश देता है महाकुंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनवरी की 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है बल्कि इसकी विविधता में भी है. इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं. लाखों संत, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है. कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है, कोई बड़ा और छोटा नहीं होता है.

अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जब वे कुंभ में शामिल हों, तो एकता के इस संकल्प को अपने साथ लेकर वापस आयें. मोदी ने बताया कि इस बार प्रयागराज में देश और दुनिया के श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे.

'मलेरिया, कैंसर के खिलाफ लड़ाई में भारत की बड़ी उपलब्धियां'

मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की दो उपलब्धियां आज विश्व का ध्यान आकर्षित कर रही है. पहली उपलब्धि है मलेरिया से लड़ाई में. उन्होंने कहा कि 4 हजार से अधिक वर्षों तक मानवता के लिए मलेरिया बहुत बड़ी स्वास्थ्य चुनौती रहा है. देशवासियों ने इस चुनौती का दृढ़ता से सामना किया है. डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में 2015 से 2023 के बीच मलेरिया के मामलों और मौतों में 80 प्रतिशत की कमी आई है. यह सफलता जन-जन की भागीदारी से प्राप्त हो सकी है.

उन्होंने कहा कि हमारी दृढ़शक्ति का दूसरा उदाहरण कैंसर के विरूद्ध लड़ाई है. जनजागृति एवं आयुष्मान भारत योजना से कैंसर के विरूद्ध लड़ाई में अपेक्षित सफलता मिली है. आयुष्मान भारत योजना ने पैसे की परेशानी को काफी हद तक कम किया है और लगभग 90 प्रतिशत मरीज समय पर कैंसर का इलाज शुरू करवा पा रहे हैं. मोदी ने कहा कि कैंसर के मुकाबले के लिए एक ही मंत्र है-अवेयरनेस, एक्शन और एश्योरेंस.

ये भी पढ़ें- Kota Suicide Case: कोटा में प्रशासन की मुहिम लाई रंग, कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस में आई कमी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close