Rajasthan Elections 2023: प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए गए है. अब पुलिस विभाग अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार अलर्ट मोड पर है. जोधपुर ग्रामीण एसपी लगातार अपने जिले में थाना अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजाना रिपोर्ट ले रहे हैं. साथ ही, आवश्यक दिशा-निर्देश थाना अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.
गौरतलब है सितंबर माह तक 36 करोड़ की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 2 करोड़ की शराब भी जब्त की गई है. वहीं, आचार संहिता लगने के बाद में 6 करोड़ रुपए (एनडीपीएस एक्ट) में कार्रवाई के तहत जब्त किए. पुलिस का प्रयास है कि आम जनता को भय मुक्त बनाया जा सके ताकि वो किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आ सके.
इसके लिए पुलिस टीम लगातार समय-समय पर अचानक नाकाबंदी कर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. साथ ही, अवैध मादक पदार्थों को भी सीज कर रही है. इसके अलावा जनता के मन में किसी भी तरह का भय पैदा न हो इसके लिए पुलिस अपने-अपने हल्का क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.
वहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को भी पुलिस टीम के साथ शक्ति मार्च के लिए उतारा गया है, जो लगातार फ्लैग मार्च कर गश्त कर रही है. ताकि आम जनता में भयमुक्त वोट देने का वातावरण बने और चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के साथ निष्पक्ष चुनाव हो सके.
इसे भी पढ़े:- राजस्थान में चुनाव से पहले ECI की बड़ी कार्रवाई, तीन एसपी और एक कलक्टर को किया कार्यमुक्त