विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

Rajasthan: नकली नोटों के गोरखधंधे पर पुलिस का शिकंजा, 4 लाख से ज्‍यादा जाली नोट बरामद 

Rajasthan: आरोपी के नेटवर्क की गई जांच की जा रही है, और पूछताछ से गिरोह के अन्य सदस्यों और नकली नोटों की प्रिंटिंग लोकेशन के बारे में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

Rajasthan: नकली नोटों के गोरखधंधे पर पुलिस का शिकंजा, 4 लाख से ज्‍यादा जाली नोट बरामद 
जयपुर में 4 लाख से ज्‍यादा नकली नोट बरामद हुए.

Rajasthan: जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा क्षेत्र में नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश क‍िया. अमरसर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मकान पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 4 लाख 3 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, जो लंबे समय से नकली नोट सप्लाई का काम कर रहा था. 

पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले 14 मार्च 2025 को भी अमरसर थाना पुलिस और विशेष टीम ने धानोता गांव में एक आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 1.05 लाख रुपये मूल्य की भारतीय जाली मुद्रा बरामद हुई थी. उस समय पुलिस ने नकली नोट छापने में प्रयोग क‍िया गया प्रिंटर, रंगीन स्याही, पेपर कटर, स्केल और अन्य सामान भी जब्त किया था.

नाकाबंदी के दौरान सचिन यादव की बाइक से 100 रुपये के 390 और 200 रुपये के 330 नकली नोट बरामद हुए थे. आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई थी, और उस समय यह माना जा रहा था कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है.

जयपुर में 40 लाख से ज्‍यादा जाली नोट बरामद हुए.

जयपुर में 4 लाख से ज्‍यादा जाली नोट बरामद हुए.

नकली नोट की कहां है फैक्‍ट्री  

ताजा छापेमारी में मिली सफलता के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या हालिया बरामदगी और 14 मार्च की कार्रवाई के पीछे कोई एक ही गिरोह काम कर रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नकली नोट कहां-कहां खपाए गए और इन्हें छापने की मुख्य फैक्ट्री कहां है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close