Rajasthan: जोधपुर शहर के 9वीं चौपासनी रोड पर सरदारपुरा पुलिस ने स्पा सेंटर रेड मारी. 9 विदेशी महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 9 थाईलैंड और 3 महिलाओं और पांच युवक शामिल हैं. स्पा संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया. सरदारपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्राम मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सरदारपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9वीं चौपासनी रोड पर वन मोर स्पा सेंटर में विदेशी महिलाएं कार्य कर रही हैं. पुलिस की टीम एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में वहां पहुंची. भगत की कोठी थाने की एसआई पदमा शर्मा पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर पर रेड की.
थाईलैंड की 9 महिलाएं गिरफ्तार
स्पा सेंटर संचालक सहित 5 युवकों को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआई विश्राम मीणा के अनुसार थाईलैंड से आई 9 महिलाओं आर्फे चाइंज्यू, सषीकरण सुखजीत, यानिषा, मीना, सुजित्रा फे टपासोट, सोम्रपागन, बटसाफोन आरगी, मतीसा को पकड़ा गया है, इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. तीन अन्य महिलाएं कपिला, रिया और अन्नू शर्मा को भी हिरासत में लिया गया है.
संचालक के साथ चार युवक गिरफ्तार
एसआई विश्राम मीणा के अनुसार 'वन मोर स्पा सेंटर' का संचालक पाल रोड शंकर नगर निवासी अनिल माहेश्वरी पुत्र पितांबर माहेश्वरी है, उन्हें पकड़ा गया है. साथ ही चार अन्य युवक बकरामंडी चांदपोल निवासी अतीक रहमान पुत्र खलील रहमान, चढ़वों की गली बकरामंडी निवासी मो. जुनैद पुत्र शमशुदीन, नसीराबाद अजमेर के शंकर सिंघनिया पुत्र सांवरलाल भील एवं 17ई सेक्टर सीएचबी निवासी केशव पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल को शांतिभंग में पकड़ा गया है.
CID-CB को दी सूचना
शुरुआती जांच में पता लगा कि पकड़ी गई विदेशी महिलाएं गैर कानूनी रूप से यहां पर आई हैं. वे थाईलैंड की हैं, और यहां पर अवैध रूप से रह रही हैं. इनके बारे में CID-CB जोधपुर शाखा के साथ जयपुर में सूचना दी गई है.पकड़ी गई सभी महिलाओं को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पायलट-गहलोत और डोटासरा को हनुमान का चैलेंज, बोले- 'पार्टी बनाकर लड़ लो, 3 हजार वोट नहीं मिलेंगे'