पति-पत्नी निकले नशे के सौदागर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद

प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के अड्डे पर छापा मार कर 30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद नशे के कारोबार में लिप्त एक दंपत्ति और तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतापगढ़ थाने पर लाए गए गिरफ्तार आरोपी
प्रतापगढ़:

राजस्थान में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के अड्डे पर छापा मार कर 30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद नशे के कारोबार में लिप्त एक दंपत्ति और तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ की खरीदी के लिए आए ग्राहकों के कब्जे से 34 हज़ार 60 रुपये भी बरामद किए हैं.  

पुलिस ने पति-पत्नी के मकान पर दी दबिश

अरनोद थाना अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि जिले में एसपी अमित कुमार की अगुवाई में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर देवल्दी गांव में इस्माइल खान के मकान पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. यहां पर इस्माइल और उसकी पत्नी ग्राहकों को नशा करवा रहे थे और ब्राउन शुगर बेच रहे थे. 

30 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से नशे का कारोबार करने वाले इस दंपति और तीन ग्राहकों प्रजयपाल सिंह, संजू बलाई और चेतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन तीनों ग्राहकों के कब्जे से 34 हज़ार 60 रुपए की नकदी और ब्राउन शुगर पीने के उपकरण भी जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से 60 ग्राम ब्राउन शुगर ज़ब्त की है जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 10 KG डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार

Advertisement
Topics mentioned in this article