विज्ञापन

"पद पर बैठे गलत न‍िर्णय करने वाले राजनेता की न‍िंदा करना पाप नहीं", BJP विधायक के सवाल पर प्रेमानंद ने द‍िया जवाब

अजमेर दक्ष‍िण से बीजेपी व‍िधायक अनीता भदेल वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचीं. प्रेमनंद महाराज ने कहा क‍ि समाज सुधार के ल‍िए न‍िंदा करना चाह‍िए.

"पद पर बैठे गलत न‍िर्णय करने वाले राजनेता की न‍िंदा करना पाप नहीं", BJP विधायक के सवाल पर प्रेमानंद ने द‍िया जवाब
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचीं बीजेपी विधायक अनीता भदेल.

बीजेपी व‍िधायक अनीता भदेल ने प्रेमानंद महाराज से कहा क‍ि आप कहते हैं क‍ि दूसरों में दोष नहीं देखना चाह‍िए. क‍िसी कि न‍िंदा करना पाप है. वे 25 साल से राजनीत‍ि क्षेत्र में हैं और इसमें दूसरों के दोषों का मह‍िमामंडन करके ही आगे बढ़ा जा सकता है. प्रेमानंद महाराज ने कहा क‍ि पद के अध‍िकार के अनुसार निंंदा करना पड़ता है. प्रेमानंद महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा क‍ि दूसरों को दंड नहीं देना चाह‍िए, जैसे कोई पुल‍िस और आर्मी में है तो उसे चोर और अपराधी के साथ प्रत‍िकूल व्‍यवहार करना पड़ेगा. क्‍योंक‍ि ये उनका कर्तव्‍य है. दोषी को दंड देना और न‍िर्दोष का साथ देना धर्म है.

"अपना पक्ष पुष्ट करना पड़ेगा"

प्रेमांनद महाराज ने अनीता भदेल से कहा क‍ि आप राजनेता हैं तो आपको अपने पक्ष को पुष्‍ट करना पड़ेगा. क्‍योंक‍ि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपकी जीत कैसे होगी. जैसे विपक्ष को पद पर बैठे राजनेता के धर्म को याद दिलाना चाहिए. ये कहना चाहिए कि ये आपका धर्म है और आपको ऐसा करना चाह‍िए. आपने नहीं क‍िया तो बहुत ही न‍िंदनीय बात है. हमारा व‍िपक्ष गलत करता है तो समाज सुधार के ल‍िए उसकी न‍िंदा करनी पड़ेगी. आप राजनेता के पद पर हैं, वो न‍िंदा न‍िंदनीय नहीं है.

"निंंदा करके सही रास्ता दिखाना चाहिए" 

प्रेमानंद महाराज ने कहा क‍ि जैसे कोई बड़े पद पर बैठा है और वो सही न‍िर्णय नहीं कर रहा है, और आप उसके व‍िपक्ष में हैं तो आपको न‍िंदा तो करनी पड़ेगी. चार लोग उसकी न‍िंदा करके उसको सही रास्‍ता द‍िखाया जाता है क‍ि आप गलत हैं. ये कहना पड़ेगा क‍ि आपको सुधार करना पड़ेगा. आप समाज की दृष्‍ट‍ि में गलत हैं. इसमें समाज का अह‍ित है. इसे कहना चाह‍िए. इसे न‍िंदा नहीं मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी लॉरेंस गैंग, 2 गुर्गों को पुलिस ने धर-दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close