
Rajasthan: भील प्रदेश को लेकर बीएपी पार्टी की ओर से जारी नक़्शे पर अब सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मुद्दे पर बीएपी पार्टी पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है. राठौड़ ने साफ कहा कि राजस्थान की एकता और अखंडता के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
"अलग प्रदेश की कोई गुंजाइश नहीं"
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में किसी भी अलग प्रदेश की कोई गुंजाइश नहीं है. समग्र विकास किया जा रहा है. जो लोग ऐसे नक़्शे जारी कर रहे हैं, उनके अपने बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं और यहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये सियासत केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है, जिसे जनता भलीभांति समझ चुकी है. ”भाजपा का कहना है कि बीएपी पार्टी जैसी ताक़तें सामाजिक भावनाओं को उकसाकर राजनीतिक ज़मीन तलाशने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जनता अब इन हथकंडों में नहीं फंसने वाली.
बीएपी ने नक्शा जारी करके भील प्रदेश की मांग की
दरअसल बीएपी पार्टी ने कल एक नक़्शा जारी कर आदिवासी समुदाय के लिए अलग भील प्रदेश की मांग को फिर हवा दी. जारी नक़्शे में राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाकों के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक काल्पनिक भील प्रदेश दर्शाया गया है.
राज्य सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि किसी भी तरह की क्षेत्रीय या जातीय विभाजनकारी मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले भी ऐसे किसी भी आंदोलन को राज्य विरोधी सोच करार दिया था.
यह भी पढ़ें: “मेरे लिए जेल जाओगे तो कामयाब करूंगा”, हनुमान बेनीवाल बोले- बाहर मिलावट वाला खाना है, जेल का ठीक है