Pravasi Rajasthani Divas: वेदांता रिसोर्सेज के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' पर कहा कि दिल दिया है जान भी देंगे. राजस्थान हम सब कुछ आपके लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि भरतपुर में मेरी पैदाइश है. मेरे दादाजी और पिताजी को जहां-जहां जगह मिली वहां-वहां रहे. मेरी परवरिश बिहार में हुई. राजस्थान बहुत ही अद्भुत जगह है. दुनिया देख रही है. अगर कोई हिंदुस्तान आना चाहता है, तो सबसे पहले उसकी चाह होती है कि राजस्थान आए. आसपास के प्रदेश के लोग भी राजस्थान में कोई फंक्शन या कन्वेंशन करना चाहते हैं. किसी के पास थोड़े पैसे हुए तो वे राजस्थान में ही शादी करते हैं.
ईश्वर का बहुत बड़ा साथ रहा
अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज लंदन में अमेरिका में कोई कन्वेंशन होता है तो और इंडिया के बारे में बात करनी होती है तो दिल्ली में तो आते ही हैं, लेकिन ये सोचते हैं कि राजस्थान में ही कन्वेंशन कर लें. जयपुर और जोधपुर में कर लें. मुझे इस राजस्थान के परम भूमि पर कुछ काम करने का मौका मिला, और ईश्वर का बहुत बड़ा साथ रहा. तीन काम हमने किए. एक तो हिंदुस्तान जिंक, केयर्न एनर्जी, जिसने तेल बनाया, और एक नंद घर.
"समृद्ध केवल जमीन के नीचे से"
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा रहती है कि हम लोगों ने 40 से 50 साल पहले किसी ने सोचा नहीं था कि धरती के नीचे भी खेती करनी है. चाहे सोना हो, चांदी हो, आयल हो, कॉपर हो. अगर पूरी दुनिया समृद्ध हो रही है तो वह समृद्ध कैसे हो रही है. वो समृद्ध हो रही केवल जमीन के नीचे से. चाहे अमेरिका हो या चाहे ऑस्ट्रेलिया हो और चाहे मिडिल ईस्ट हो, चाहे यूरोप हो.
"पर्यावारण को ध्यान में रखते हुए खेती करेंगे"
पूरे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हम इसकी खेती करेंगे. जैसे पंजाब पूरे देश अनाज देता है, उसी तरह राजस्थान पूरे देश और दुनिया को जो खनिज चाहिए वो देने की क्षमता रखता है. जब हमने हिंदुस्तान जिंक ली तो हमारे एग्रीमेंट में लिखकर आया था कि एक लाख 50 हजार तक माल निकालेंगे. चार साल तक माल निकालेंगे इसके बाद इस खदान को बंद करके व्यवस्थित करके निकल जाइएगा.
"हिंदुस्तान में एक किलो चांदी नहीं बनती थी"
हिंदुस्तान में एक किलो चांदी नहीं बनती थी. हमने सारे दुनिया के साइंटिस्ट को लगाया. और चांदी को सेपरेट करने में लग गए जो वेस्टेज में जा रही थी. हम हिंदुस्तान चांदी इंपोर्ट कर रहे थे. हम हिंदुस्तान में चांदी बनाएंगे. जो जमीन के अंदर है कि पूरी रात बात कर सकता हूं. यहां के पत्थर पूरी दुनिया में मुकाबला नहीं है. 40 तरह के पत्थर हैं. हर जिले में अलग तरह के पत्थर हैं.
राजस्थान में बड़े होटल की बहुत जरूरत
अनिल अग्रवाल ने किया निवेशकों से आह्वान किया कि राजस्थान में हजार कमरों जैसे बड़े होटल की बहुत जरूरत है. राजस्थान में बड़े कन्वेंशन सेंटर की भी जरूरत बताई. साथ ही जयपुर के पास तैयार हुए बड़े स्टेडियम को भी जल्द चालू करने का आग्रह किया.
"सबसे बड़ा यूरिया उत्पादन प्लांट वेदांता लगाएगी"
अनिल अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में फैशन भी राजस्थान की वजह से ही चल रहा है. यहां का जो रंग और डिजाइन है, उसकी कॉपी बड़े-बड़े डिजाइनर करते हैं. अनिल अग्रवाल का बड़ा ऐलान किया कि देश का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादन प्लांट राजस्थान में लगाएगी वेदांता. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत हॉल में मौजूद लोगों ने किया अनिल अग्रवाल के इस एलान का स्वागत. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान की धरती पर देखने वाले पीले रंग को हरे रंग में बदलते देखना चाहता हूं.