UP News: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को मंदिर के शिखर (Shikhar) पर इलेक्ट्रिक सिस्टम से भगवा ध्वज फहराकर, दशकों के संघर्ष और समर्पण से बने इस भव्य धाम के निर्माण की औपचारिक पूर्णता की घोषणा कर दी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस क्षण के साक्षी बने.
पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर किया नमन
यह न सिर्फ मंदिर निर्माण की पूर्णता का प्रतीक है, बल्कि देश के करोड़ों राम भक्तों के लिए दशकों के स्वप्न की पूर्ति भी है. ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम पूरी धार्मिक विधि-विधान और राष्ट्रीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान मंदिर परिसर 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | PM Modi and RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat ceremonially hoist the saffron flag on the Shikhar of the sacred Shri Ram Janmbhoomi Temple, symbolising the completion of the temple's construction.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
The right-angled triangular flag, measuring 10 feet… pic.twitter.com/Ip8mATz2DC
10 फीट ऊंचा, 20 फीट लंबा ध्वज
10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण त्रिभुजाकार ध्वज, भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक, जिस पर विकिरणकारी सूर्य का चिह्न बना हुआ है. साथ ही इस ध्वज पर 'ओम' और कोविदार वृक्ष (Kovidara Tree) के चिह्न भी अंकित हैं, जो इस ध्वज को गहरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व प्रदान करते हैं.
एक नए युग की शुरुआत: सीएम योगी
ध्वजारोहण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराए गए भगवा ध्वज और मंदिर में राम लला की मूर्ति के लघु मॉडल प्रस्तुत किए. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह एक नए युग की शुरुआत है. इस अवसर पर मैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं. मैं सभी राम भक्तों की ओर से सरसंघचालक मोहन भागवत का भी स्वागत करता हूं.'
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath presents miniature models of the Saffron Flag ceremonially hoisted on the 'shikhar' of Shri Ram Janmbhoomi Mandir and Ram Lalla idol at the temple, to PM Narendra Modi and RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Video:… pic.twitter.com/dYljcoBpts
'सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का अवसर'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है. मैं इसके लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं. यह ध्वज इस बात का प्रमाण है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के सिद्धांत कालजयी हैं. 2014 में जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के दिलों में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में प्रकट हो रही है. यह भगवा ध्वज धर्म, निष्ठा, सत्य, न्याय और 'राष्ट्र धर्म' का प्रतीक है.'
'राम मंदिर के लिए बलिदान देने वालों को आत्मा को आज शांति मिलेगी'
ध्वजारोहण उत्सव में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, 'आज हमारे लिए सकारात्मकता का दिन है. इसके लिए कितने ही लोगों ने बलिदान दिया, और आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी. अशोक जी को शांति मिली होगी, और अनेक संतों, छात्रों और सभी क्षेत्रों के लोगों ने, जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया, और यहां तक कि वे लोग भी जो इसमें भाग नहीं ले सके, लेकिन हमेशा इस मंदिर का सपना देखते रहे, आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे होंगे. मंदिर बनकर तैयार हो गया है, और ध्वजारोहण हो गया है. रामराज्य का ध्वज, जिसने कभी पूरी दुनिया को राहत दी थी, अब मंदिर के ऊपर लहरा रहा है, और हम सभी ने इसे देखा है.'
VIDEO | Ayodhya: At the Dhwajarohan Utsav, RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat says, “Today is a day of positivity for us - so many people sacrificed for this, and their souls must have found peace today. Ashok ji must have found peace, and many saints, students and people from all… pic.twitter.com/DawldzciaE
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2025
राम मंदिर से PM मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राम-मय है. हर राम भक्त के हृदय में द्वितीया संतोष है. असीम कृतज्ञता है. अपार अलौकिक आनंद है. सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज सदियों से चले आ रहे एक यज्ञ का समापन हो रहा है, जिसकी पवित्र ज्योति 500 वर्षों तक बिना किसी आस्था या भक्ति के प्रज्वलित रही. भगवान श्री राम की दिव्य ऊर्जा अब इस धर्म-ध्वज के रूप में भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित है. यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता के पुनरुत्थान का प्रतीक है.'
आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है। सियावर रामचंद्र की जय! https://t.co/4PPt0rEnZy
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि जब वे राम मंदिर आएं तो सप्त मंडप अवश्य देखें. ये मंडप आस्था, मित्रता, कर्तव्य और सामाजिक समरसता के मूल्यों को मजबूत करते हैं. हमारे राम भावनाओं से जोड़ते हैं, विभाजन से नहीं. उनके लिए भक्ति मायने रखती है, वंश नहीं.'
जानें ध्वजारोहण का महत्व
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करना एक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का संदेश है. यह ध्वज देश की उस धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को दर्शाता है, जिसके केंद्र में भगवान राम हमेशा रहे हैं. यह घटना दर्शाती है कि केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के कार्य को कितनी प्राथमिकता दी है. राम मंदिर के साथ पीएम मोदी का यह सीधा जुड़ाव, उन्हें देश के बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ता है.
इस दौरान मंदिर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए थे. अयोध्या का कोना-कोना आज इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना.
अयोध्या में गूंजा 'जय श्री राम'प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने पर नगरी में उत्साह की लहर दौड़ गई. साकेत कॉलेज हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद पीएम का काफिला एक रोडशो के रूप में मंदिर परिसर की ओर बढ़ा. भीड़ ने सड़कों को भर दिया. लोगों ने तिरंगा, भाजपा का झंडा, और भगवान राम के प्रतीक वाले झंडे लहराए. हवा में "जय श्री राम" और "मोदी-मोदी" के नारे गूंज रहे थे. लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर जमकर फूल बरसाए.
LIVE TV देखें