Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज (25 नवंबर 2025) पाली जिले के महत्वपूर्ण दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा एक दिन में कई विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा, जिसमें विकास कार्यों का लोकार्पण और आस्था से जुड़े बड़े धार्मिक कार्यक्रम शामिल हैं. इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के इस हाई-प्रोफाइल दौरे को देखते हुए पाली जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
सीएम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले बाली विधानसभा के चामुंडेरी गांव पहुंचेंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन कार्यों से उनके क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. चामुंडेरी के बाद, मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सुमेरपुर विधानसभा के नेतरा गांव जाएंगे. यहां वह गौशाला में आयोजित मीरा माधव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दोपहर लगभग 2:30 बजे, मुख्यमंत्री सोजत विधानसभा के बिलावास गांव पहुंचेंगे. यहां वह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पूरा प्रशासनिक अमला तैनात
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले, पूरे पाली जिले में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. विधायक शोभा चौहान, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम स्थल पर जनता के लिए जरूरी सुविधाएं मौजूद हों और सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हों.
पुलिस प्रशासन हाई-अलर्ट पर
मुख्यमंत्री का काफिला जिन-जिन क्षेत्रों से गुजरेगा, वहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है. पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्णतया अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा, सीओ मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी मसींगाराम जांगिड, डीवाईएसपी रतनृदेवासी और तहसीलदार डॉक्टर दिलीप जांगिड़ के पास सुरक्षा का जिम्मा है. इन अधिकारियों ने सभा स्थलों और हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया है.
ट्रैफिक डायवर्जन, जगह-जगह बैरिकेडिंगसुरक्षा के कड़े इंतजामों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात मार्गों का डायवर्जन और कार्यक्रम स्थलों पर बैरिकेडिंग शामिल है. किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. मुख्यमंत्री का यह दौरा पाली जिले के विकास की दिशा में कौन-कौन सी नई घोषणाएं लेकर आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:- विवाह पंचमी पर PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज, 500 साल का सपना होगा साकार
LIVE TV देखें