Lok Sabha Election 2024: जालौर लोकसभा सीट के भीमनाल में एक जनसभा को सभा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'राजस्थान में पहले चरण के चुनाव में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है. उनको बराबर सबक सिखाया है.' मोदी ने कहा कि, आज विपक्षी गठबंधन के दल देश में 25 फीसदी सीटों पर एक दुसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं'. अगर चुनाव से पहले यह हालत है, तो चुनाव के बाद क्या होगा'
गौरतलब है, जालौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने लुम्बाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है'
सभा को संबोधित करते हुए PM ने कहा, जिन लोगों को घर नहीं मिले उनको तीसरी बार सरकार बनते ही हम उन्हें घर देंगे'. हम अगली सरकार में 3 करोड़ घर बनाएंगे. यह मोदी की गारंटी है'
'पापों की सजा आज देश कांग्रेस को दे रहा है'
मोदी ने कहा कि, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती. आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उसकी जिम्मेदार वह खुद है. कांग्रेस पाए हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया और उसके इन्हीं पापों की सजा आज देश कांग्रेस को दे रहा है.
उन्होंने कहा कि, राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी उसने पानी की योजना में भी घोटाला किया. हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की कभी नियत नहीं रही की यहां के किसानों को यहां के लोगों को पानी मिले."
'आज कांग्रेस की हालत है उनकी गुनहगार वह खुद है'
'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, "आपने उदारतापूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा, वे काफी समय तक बीमार रहे लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में फिर से देखा? जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते.
आज कांग्रेस की हालत है उनकी गुनहगार वह खुद है. जिस पार्टी ने 400 सीट जीती थी वो पार्टी आज 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. आज कांग्रेस को उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं। INDI गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है। गठबंधन वाले आपस में लड़ रहे हैं."