Private buse strike in Rajasthan: राजस्थान में कल (31 अक्टूबर) प्राइवेट बसों का चक्का जाम रहेगा. कल से सड़कों पर निजी बसें नहीं दौड़ेंगी. जैसलमेर हादसे में सरकार की सख्ती के खिलाफ निजी बसों ने हड़ताल का फैसला किया. ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन का ऐलान किया है. इसी के चलते कल से सभी प्राइवेट बसें बंद रहेगी. दरअसल, पिछले दिनों जैसलमेर में हादसे के बाद में परिवहन विभाग और सरकार द्वारा प्राइवेट बसों पर सख्ती करते हुए अभियान चलाया गया. इसे लेकर ही ऑल इंडिया टूरिस्ट बस एसोसिएशन ने मांग की है कि पहले कुछ समय दिया जाए और फिर परिवहन विभाग कार्यवाही करें.
अग्निकांड के बाद खुली थी पोल
राजस्थान के जैसलमेर से कुछ ही दूर पर मंगलवार (14 अक्टूबर) को हुए बस अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया था. इस भीषण अग्निकांड में अब तक महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की जान गई. इसके बाद प्रदेशभर में कई तरह की अनियमितता के मामले सामने आए थे.
ऐसा भी मामला सामने आया, जब बस का पंजीयन नॉन एसी में करवाया गया था, लेकिन बस मालिक ने नियमों के खिलाफ जाकर बस को एसी में मोडिफाइड करवा लिया था. मानदण्डों के अनुरूप न होने के बावजूद पद का दुरुपयोग कर बस का फिटनेस पत्र जारी करवाया था.
राज्यव्यापी अभियान शुरू होने के बाद एसोसिएशन का फैसला
इन्हीं तमाम रिपोर्ट्स के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की थी. वहीं, उपमुख्यमंत्री बैरवा ने बताया कि लापरवाह बस संचालकों के खिलाफ अब राज्यव्यापी सख्त अभियान चलाया जा रहा है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सड़क पर केवल वे ही बसें चलें जो परिवहन विभाग के सभी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती हों. जो बसें फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद भी अपनी बनावट में बदलाव कर यात्रियों की जान जोखिम में डालती हैं, उन पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. इसी के चलते बस एसोसिएशन विरोध में उतरा और फैसला लिया.
यह भी पढ़ेंः शादी के इन्विटेशन कार्ड के जरिए मोटी रकम लूट रहे ठग, साइबर फ्रॉड का हैरान कर देने वाला मामला