विज्ञापन
Story ProgressBack

Road Accident: बाड़मेर से गुजरात जा रही बस ट्रक में घुसी, एक की मौत 23 से ज्यादा सवारियां घायल

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात 11 बजे बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली प्राइवेट स्लीपर बस रवाना हुई थी और करीब 15 किलोमीटर दूर कुर्जा फांटे के पास कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक के अंदर घुस गई, जिससे बस आगे से पूरी तरह से पिचक गई.

Road Accident: बाड़मेर से गुजरात जा रही बस ट्रक में घुसी, एक की मौत 23 से ज्यादा सवारियां घायल

Rajasthan News: बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही सवारियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस नेशनल हाईवे-68 पर कुर्जा फांटे के पास आगे से चल रहे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बस में सवार एक पैसेंजर की मौत हो गई और 23 यात्री घायल हो गए. घटना बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत बीती रात हुई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया. एक साथ दो दर्जन लोगों को अस्पताल लाने से अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी किशनसिंह, कोतवाल गंगाराम खावा पहुंचे. 

बस में फंस गया था ड्राइवर

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात 11 बजे बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली प्राइवेट स्लीपर बस रवाना हुई थी और करीब 15 किलोमीटर दूर कुर्जा फांटे के पास कुछ ही दूरी पर आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक के अंदर घुस गई, जिससे बस आगे से पूरी तरह से पिचक गई. बस में अफरा-तफरी मच गई. आसपास व होटलों पर बैठे लोगों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं पुलिस को सूचना दी. एम्बुलेंस की मदद से सवारियों को अस्पताल भेजा लाया गया, लेकिन ड्राइवर बस में फंस गया. लोगों ने भारी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. अस्पताल में इलाज के दौरान एक पैसेंजर टहलाराम (57) पुत्र मोटूराम निवासी महावीर नगर की मौत हो गई और कई महिलाओं सहित 23 जने घायल हो गए. परिजनों से मिली जानकरी के अनुसार मृतक टहलाराम का गुजरात में इलाज चल रहा है. चेकअप और दवाई लेने के लिए शुक्रवार रात को अपने बच्चे व पत्नी के साथ बस में सवार होकर गुजरात जा रहा था. लेकिन उससे पहले हादसे में मौत हो गई.

बस में सवार ये यात्री घायल

बस में सवार हरिनारायण (24) पुत्र सोहनलाल निवासी नेड़ी नाडी धोरीमन्ना, सविता (55) देवी पत्नी टहलाराम निवासी महावीर नगर, केसी पत्नि भागीरथराम निवासी नगर, सुहनी पत्नि श्रीराम निवासी जालबेरी धोरीमन्ना, पारू पत्नि पूनमाराम विश्नोई निवासी शोभाला जैतमाल, प्रभास पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोलीयाना सेड़वा, लूणी देवी पत्नि हरीराम निवासी लालजी डूंगरी, देवाराम पुत्र भीयाराम निवासी नांद, प्रभाराम पुत्र गेनाराम निवासी जैसिंधर गडरारोड, हरूराम पुत्र लिछमणाराम निवासी धोरीमन्ना, अचलाराम पुत्र हरखाराम निवासी गरल, जाफर खान पुत्र ओसमान खान निवासी गागरिया, नरेंद्र कांस्टेबल, अर्जुनराम पुत्र लाधुराम निवासी इंद्रा नगर बाड़मेर, शाहबीर पुत्र शबीर भाई निवासी सिधपुर गुजरात, धापूदेवी पत्नि धोकलाराम निवासी अजाणियों की ढाणी धोरीमन्ना, देवाराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, मेहराराम पुत्र रावताराम निवासी काश्मीर शिव, राहुल पुत्र श्रवण विश्नोई निवासी धोरीमन्ना भीमसिंह पुत्र चिमनसिंह निवासी केरावा, ओमप्रकाश पुत्र मंगलाराम निवासी गुले की बेरी सेड़वा, नीतू पत्नि सूरज पंवार निवासी पुराना पावर हाउस बाड़मेर घायल हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Road Accident: बाड़मेर से गुजरात जा रही बस ट्रक में घुसी, एक की मौत 23 से ज्यादा सवारियां घायल
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;